वैश्विक कोविड-19 मामलों की संख्या 2.43 करोड़ के पार
वाशिंगटन, 28 अगस्त (आईएएनएस)। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, दुनियाभर में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 2.43 का आंकड़ा पार कर चुकी है, जबकि इससे होने वाली मौतों की संख्या बढ़कर 829,000 हो गई हैं।
विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने अपने ताजे अपडेट में बताया कि शुक्रवार की सुबह तक, मामलों की कुल संख्या 24,356,619 हो गई है और इससे हुई मौतों की संख्या 829,861 हो गई है।
वहीं सीएसएसई के अनुसार, अमेरिका दुनिया में सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में शीर्ष पर बना हुआ है। यहां 5,863,363 मामले दर्ज किए गए हैं और संक्रमण से 180,595 मौतें दर्ज की गई हैं।
ब्राजील 3,761,391 संक्रमण और 118,649 मौतों के साथ दूसरे स्थान पर है।
सीएसएसई के अनुसार, मामलों की ²ष्टि से भारत तीसरे (3,310,234) स्थान पर है, और उसके बाद रूस (972,972), दक्षिण अफ्रीका (618,286), पेरू (613,378), मेक्सिको (579,914), कोलंबिया (572,243), स्पेन (429,507), चिली (404,102), अर्जेंटीना (380,292), ईरान (367,796), ब्रिटेन (332,491), सऊदी अरब (311,855), बांग्लादेश (304,583), फ्रांस (297,485), पाकिस्तान (294,638), तुर्की (263,998), इटली (263,949), जर्मनी (240,571), इराक (219,435), फिलीपींस (205,581), इंडोनेशिया (162,884), कनाडा (128,836), कतर (117,988), यूक्रेन (114,663), बोलिविया (112,094), इक्वाडोर (111,219), इजराइल (110,403) और कजाकिस्तान (105,243) है।
वहीं 10,000 से अधिक मौतों वाले अन्य देश मेक्सिको (62,594), भारत (60,472), ब्रिटेन (41,564), इटली (35,463), फ्रांस (30,581), स्पेन (28,996), पेरू (28,124), ईरान (21,137), कोलम्बिया (18,184), रूस (16,758), दक्षिण अफ्रीका (13,628) और चिली (11,072) हैं।
एमएनएस
Created On :   28 Aug 2020 9:00 AM IST