गूगल ने हटाए चीन से संबंधित 3,000 फर्जी यूट्यूब चैनल

Google removed 3,000 fake YouTube channels related to China
गूगल ने हटाए चीन से संबंधित 3,000 फर्जी यूट्यूब चैनल
गूगल ने हटाए चीन से संबंधित 3,000 फर्जी यूट्यूब चैनल
हाईलाइट
  • गूगल ने हटाए चीन से संबंधित 3
  • 000 फर्जी यूट्यूब चैनल

सैन फ्रांसिस्को, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। अमेरिका में राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने में अब बस कुछ ही दिन बाकी रह गए हैं, इस बीच गूगल ने जुलाई से सितंबर तक की अवधि में 3,000 से अधिक ऐसे फर्जी यूट्यूब चैनल हटाए हैं, जो चीन से संबंधित एक बड़े स्पैम नेटवर्क का हिस्सा रहे थे। इनके द्वारा अपने चैनल पर चुनाव को प्रभावित किए जाने संबंधी अभियानों को संचालित किया जा रहा था।

कंपनी द्वारा इनका सफाया किए जाने के परिणामस्वरूप अब ये अपने चैनल पर दर्शक जुटा पाने में असमर्थ हैं।

शुक्रवार देर रात गूगल ने अपने एक बयान में कहा, हमने जितने भी वीडियोज के पहचान किए हैं, उनमें से अधिकतर में लोगों के देखे जाने की संख्या दस से भी कम हैं और इस पर भी असली के यूजर्स के मुकाबले इन्हें स्पैम अकांउट्स से ही देखे गए हैं, जो वर्तमान में सक्रिय नहीं है।

गूगल थ्रेट एनालिसिस ग्रुप टीएजी से शेन हंटले ने कहा, हालांकि इन नेटवर्क्‍स के द्वारा पोस्ट तो नियमित तौर पर किया जाता रहा है, लेकिन इनमें स्पैम कंटेंट की अधिकता रही है। हमने यूट्यूब पर प्रभावी ढंग से दर्शकों तक इनकी पहुंच नहीं देखी है।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   17 Oct 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story