नस्लीय समानता को लेकर गूगल जिम्मेदार बनी रहेगी : पिचाई

- नस्लीय समानता को लेकर गूगल जिम्मेदार बनी रहेगी : पिचाई
सैन फ्रांसिस्को, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। नस्लीय समानता को लेकर अपनी प्रतिबद्धता के स्वरूप अल्फाबेट और गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने कहा है कि कंपनी एक ऐसा कार्यस्थल बनने की दिशा को खुद को जिम्मेदार बनाए रखेगी, जहां सभी वर्ग के लोगों को काम करने के समान अवसर मिलेंगे।
जून में गूगल की ओर से यह कहा गया था कि साल 2025 तक यह अपनी कंपनी में एक बड़े पैमाने पर अल्पसंख्यक समूहों की स्थिति को सुधारने की दिशा में काम करेगी। इस समय सीमा में संस्थान में इनका कार्यभार 30 प्रतिशत तक बढ़ाया जाएगा।
गुरुवार को अपने यहां के कर्मियों को भेजे गए एक संदेश में पिचाई ने कहा, आज हम अपना एक और मकसद जोड़ रहे हैं कि साल 2025 तक सभी स्तरों में अश्वेत पूर्णकालिक कर्मियों की संख्या दोगुनी की जाएगी।
कंपनी के सीईओ ने कहा कि कंपनी अफ्रीकी-अमेरिकी व्यवसायों में दस करोड़ डॉलर तक की राशि को खर्च करने का लक्ष्य बना रही है, जो कि अमेरिका में अल्पसंख्यक समूहों द्वारा संचालित व्यवसायिक कार्यक्रमों और इनके आपूर्तिकर्ताओं के साथ सौ करोड़ डॉलर की न्यूनतम राशि को खर्च करने की इसकी प्रतिबद्धता का एक हिस्सा मात्र है।
एएसएन-एसकेपी
Created On :   23 Oct 2020 4:01 PM IST












