हुवावे ने लॉन्च किया नया फ्रीबड्स स्टूडियो हेडफोन

- हुवावे ने लॉन्च किया नया फ्रीबड्स स्टूडियो हेडफोन
नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (आईएएनएस)। हुवावे ने शुक्रवार को अपने अब तक के पहले ओवर-ईयर वायरलेस हेडफोड फ्रीबड्स स्टूडियो को लॉन्च किया है।
इस वायरलेस हेडफोन में एक्टिव नॉइस कैंसेलेशन (एएनसी), टच कंट्रोल और शक्तिशाली बैटरी जैसे फीचर्स हैं, जिसे 299 यूरो में उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसकी कीमत भारतीय मुद्रा में 26048 रुपये के आसपास बैठती है।
कंपनी ने अपने एक बयान में कहा, सादगी से प्रेरित फ्रीबड्स स्टूडियो का लुक बेहद स्टाइलिश भी है और यह बेहद कंफर्टेबली फिट भी बैठता है। यह महज एक हेडफोन नहीं है, बल्कि एक स्मार्ट असिस्टेंट भी है, जिससे ग्राहकों को एक शानदार डिजिटल वर्ल्ड का अनुभव मिलता है।
हुवावे की तरफ से पेश इस प्रीमियम वायरलेस हेडफोन में 40मिमी का एक डायनैमिक ड्राइवर यूनिट है, इसमें अल्ट्रा मोड, कोजी मोड और जनरल मोड जैसे तीन मोड्स दिए गए हैं, जिसे अपने आसपास के माहौल के हिसाब से स्वचालित ढंग से चुन सकते हैं।
फ्रीबड्स में 8 माइक के साथ डायनैमिक एएनसी टेक्नोलॉजी भी मौजूद है, जिसके साथ शोर को 40 डेसिबल तक घटाया जा सकता है।
एएसएन/जेएनएस
Created On :   23 Oct 2020 5:31 PM IST












