आईफोन 2020 को सितंबर में नहीं किया जाएगा लॉन्च : ऐप्पल

IPhone 2020 will not be launched in September: Apple
आईफोन 2020 को सितंबर में नहीं किया जाएगा लॉन्च : ऐप्पल
आईफोन 2020 को सितंबर में नहीं किया जाएगा लॉन्च : ऐप्पल
हाईलाइट
  • आईफोन 2020 को सितंबर में नहीं किया जाएगा लॉन्च : ऐप्पल

कूपर्टीनो (कैलिफोर्निया), 31 जुलाई (आईएएनएस)। ऐप्पल के मुख्य वित्तीय अधिकारी लुका मिस्त्री ने इस बात की पुष्टि की है कि नए 2020 आईफोन को सिंतबर में लॉन्च किए जाने की संभावना नहीं है, जैसा कि वे आमतौर पर किया करते हैं

मिस्त्री के मुताबिक, ऐप्पल ने पिछले साल सितंबर के अंत में आईफोन की बिक्री शुरू की थी लेकिन इस साल कंपनी परियोजनाओं की आपूर्ति कुछ हफ्ते बाद ही उपलब्ध होगी।

मिस्त्री ने गुरुवार को एक अनिर्ंग कॉल में कहा, पिछले साल हमने सितंबर के अंत में नए आईफोन को बेचना शुरू किया था, इस साल हमें उम्मीद है कि आपूर्ति कुछ सप्ताह बाद उपलब्ध होगी।

उन्होंने आगे कहा कि आईफोन के अलावा ऐप्पल के अन्य उत्पादों की श्रेणी में जबरदस्त बिक्री देखे जाने की संभावना है, ऐसा खासकर स्कूलों के दोबारा खुलने के कारण शॉपिंग सीजन के चलते हो सकता है।

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अप्रैल में भी कहा था कि नए आईफोन के लिए बड़े पैमाने पर उत्पादन कार्य को लगभग एक महीने पीछे धकेल दिया गया है।

हाल ही में क्वालकॉम ने इस बात का संकेत दिया था कि आईफोन 12 को सितंबर में लॉन्च करने में देरी आ सकती है। यह कहा गया कि चौथी तिमाही में एक फ्लैगशिप फोन के लॉन्च में थोड़ी देरी होगी।

ऐप्पल द्वारा आईफोन 12 सीरीज के तहत चार नए आईफोन को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है जिसमें इस साल दो प्रीमियम वेरिएंट शामिल होंगे।

Created On :   31 July 2020 11:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story