आईएस ने कोरोना का फैलाव रोकने को सुझाव दिए

- आईएस ने कोरोना का फैलाव रोकने को सुझाव दिए
बगदाद, 16 मार्च (आईएएनएस)। इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकी संगठन ने कोरोनोवायरस के फैलाव को रोकने के लिए कई सुझाव जारी किए हैं, जिसमें वायरस प्रभावित क्षेत्रों की यात्रा करना भी शामिल है।
एफे न्यूज ने सोमवार को समूह की साप्ताहिक पत्रिका अल-नबा का हवाला देते हुए बताया कि स्वस्थ लोगों को प्रभावित क्षेत्रों में जाने से मना किया गया है। जबकि कोरोनावायरस संक्रमित लोगों को प्रभावित इलाकों में ही रहने को कहा गया है।
कोरोनावायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। कुल 167,903 मामलों में से 6,506 मामले इराक में सामने आए हैं। यह संदेश पैगंबर मोहम्मद के शब्दों से प्रेरित है जिसे पत्रिका द्वारा प्रकाशित इन्फोग्राफिक में भी चित्रित किया गया है।
सुझाव की सूची में लोगों को बीमारियों से सुरक्षा के साधनों का उपयोग करने और बीमार लोगों से बचने की सलाह दी है।
आईएस ने अपने अनुयायियों को छींकते समय मुंह और नाक को ढकने के लिए कहा है और खाना खाने से पहले हाथ को अच्छी तरह धोने की सलाह दी है। खाना और पानी को ढककर रखने को भी कहा है।
हालांकि, सुझाव में कहीं भी धार्मिक गतिविधियों को रोकने का उल्लेख नहीं किया गया है, जबकि ऐसी जगहों पर अत्यधिक मात्रा में लोग इकट्ठा होते हैं, जहां बीमारी फैलने की सबसे अधिक संभावना होती है।
Created On :   16 March 2020 6:01 PM IST












