इतालवी लोगों ने कहा, थैंक्यू चाइना

Italian people said, thank you China
इतालवी लोगों ने कहा, थैंक्यू चाइना
इतालवी लोगों ने कहा, थैंक्यू चाइना
हाईलाइट
  • इतालवी लोगों ने कहा
  • थैंक्यू चाइना

बीजिंग, 16 मार्च (आईएएनएस)। इटली के रोम में दिल को छू लेने वाला एक दृश्य सामने आया। एक समुदाय में एक व्यक्ति ने चीनी राष्ट्रगान गाया और थैंक्यू चाइना कहकर पुकारा। इतालवी लोगों ने इसी तरह चीन की सहायता का आभार जताया।

गौरतलब है कि 12 मार्च को चीन सरकार ने बड़ी मात्रा में चिकित्सा आपूर्ति सामग्री के साथ 9 विद्वानों से गठित एक टीम को रोम भेजा। महामारी के संकट में फंसे इटली को राहत मिली है।

चीन में एक कहावत है कि जब आप मुसीबत में होते हैं तो आप सच्चे दोस्त पहचान सकते हैं। इस कठिन समय में चीन द्वारा बढ़ाये गये हाथों ने न केवल महामारी से लड़ने में इटली की सहायता की, बल्कि इतालवी लोगों के दिलों में गर्म एहसास जगाया।

इटली ही नहीं, चीन ने अब तक महामारी से लड़ने में कई देशों की सहायता की है। महामारी युद्ध के सामने हम सभी देश एक ही पक्ष में खड़े हैं। चीन हर संभव कोशिश कर अपनी जिम्मेदारियां उठाना जारी रखेगा।

(साभार-चाइना रेडियो इंटरनेशनल, पेइचिंग)

Created On :   16 March 2020 9:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story