उप्र : कोरोना से बचाव के लिए पत्रकारों, चिकित्सकों ने बांटे मास्क

Journalists and doctors distributed masks to protect against corona
उप्र : कोरोना से बचाव के लिए पत्रकारों, चिकित्सकों ने बांटे मास्क
उप्र : कोरोना से बचाव के लिए पत्रकारों, चिकित्सकों ने बांटे मास्क
हाईलाइट
  • उप्र : कोरोना से बचाव के लिए पत्रकारों
  • चिकित्सकों ने बांटे मास्क

बांदा, 17 मार्च (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए पत्रकार और डॉक्टर सामने आए हैं। वृद्धाश्रम में 68 बुजुर्गों को मास्क पहनाने से इसकी शुरुआत करते हुए अलग-अलग स्थानों में करीब 500 लोगों को मुफ्त में मास्क वितरित किए गए। इसके साथ ही डॉक्टरों ने रोकथाम से संबंधित सुरक्षा सावधानियों को लेकर भी आम जन को जागरूक किया।

स्थानीय पत्रकार अजय सिंह चौहान ने कहा, (दुनियाभर में) बुजुग लोग इस संक्रमण से सबसे अधिक पीड़ित हुए हैं। बाजार में मास्क और सेनिटाइजर की किल्लत को देखते हुए पत्रकार और चिकित्सकों ने वृद्धाश्रम के 68 बुजुर्गों समेत शहर भर के 500 लोगों को मुफ्त मास्क बांटे हैं और जल्द ही मुफ्त सेनिटाइजरों का भी वितरण किया जाएगा।

मास्क वितरण में शामिल रहे शहर के जाने-माने चिकित्सक डॉ. मोहम्मद शरीफ ने कहा, चिकित्सक और मीडियाकर्मियों ने लोगों के बीच जाकर मुफ्त मास्क बांटे हैं। छोटी-छोटी ही सही ऐसी और भी कोशिशें होनी चाहिए ताकि कोरोनावायरस से हो रही जंग को एक साथ लड़कर जीता जा सके।

उन्होंने लोगों को योगा और नियमित व्यायाम करने की सलाह देते हुए कहा, इससे शरीर में प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है।

-- आईएएनएस

Created On :   17 March 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story