केरल : कोरोना पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार से पहले देख सकेंगे परिजन

Kerala: Family to see corona victims body before funeral
केरल : कोरोना पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार से पहले देख सकेंगे परिजन
केरल : कोरोना पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार से पहले देख सकेंगे परिजन
हाईलाइट
  • केरल : कोरोना पीड़ित के शव को अंतिम संस्कार से पहले देख सकेंगे परिजन

तिरुवनंतपुरम, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्वास्थ्य और सुरक्षा प्रोटोकॉल में कुछ हद तक छूट देते हुए केरल की सरकार ने शनिवार को ऐलान किया कि नए दिशा-निर्देशों के तहत कोविड-19 से मृत व्यक्ति को दफनाए या जलाए जाने से पहले उनके परिजनों व करीबियों को आखिरी बार उन्हें देखने की इजाजत दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने कहा कि मृतकों के केवल करीबी रिश्तेदारों को उनके मृतक परिजनों के चेहरे देखने की अनुमति होगी।

शैलजा ने कहा, किसी भी परिस्थिति में अंतिम संस्कार के समय भीड़ नहीं होनी चाहिए। अंतिम संस्कार शरीर को छुए बिना किया जाना चाहिए। मृतक के चेहरे को देखने की इजाजत जिन्हें दी जा रही है, उन्हें बॉडी को टच नहीं करना है। 60 साल से अधिक या 10 साल से कम उम्र के लोगों को प्रभावित बॉडी के संपर्क में नहीं आना है और अंतिम संस्कार के समय स्वास्थ्य अधिकारियों के निर्देशों का विधिवत पालन करना है।

कोरोना पीड़ित के अंतिम संस्कार में शामिल होने वाले सभी लोगों को स्वास्थ्य दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा और इसके बाद खुद को आइसोलेट करना होगा।

विभिन्न संगठनों द्वारा अनुरोध किए जाने के बाद ये नए दिशानिर्देश जारी किए गए।

एएसएन/एसजीके

Created On :   24 Oct 2020 11:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story