कोविड-19 : बेंगलुरू में 2 और नए मामले

By - Bhaskar Hindi |18 March 2020 5:01 PM IST
कोविड-19 : बेंगलुरू में 2 और नए मामले
हाईलाइट
- कोविड-19 : बेंगलुरू में 2 और नए मामले
बेंगलुरू, 18 मार्च (आईएएनएस)। कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने बुधवार को दो और लोगों के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की जानकारी दी। इन नए मामलों के साथ राज्य में कुल 13 लोग इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं।
श्रीरामुलु ने ट्वीट किया, बेंगलुरू में बुधवार को कोविड-19 के दो और मामले पंजीकृत हुए हैं, कुल संक्रमित मामलों की संख्या 13 हो गई है।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में से एक मामला एक 56 वर्षीय व्यक्ति का है, जो 6 मार्च को अमेरिका से लौटा है, वहीं दूसरा मामला 25 वर्षीय युवति का है, जो स्पेन से लौटी हैं।
श्रीरामुलु ने कहा, दोनों को आइसोलेशन वाले अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Created On :   18 March 2020 5:01 PM IST
Next Story