ब्रिटेन में क्रिसमस तक कोविड-19 वैक्सीन के मिलने की उम्मीद

Kovid-19 vaccine expected to be available in Britain by Christmas
ब्रिटेन में क्रिसमस तक कोविड-19 वैक्सीन के मिलने की उम्मीद
ब्रिटेन में क्रिसमस तक कोविड-19 वैक्सीन के मिलने की उम्मीद
हाईलाइट
  • ब्रिटेन में क्रिसमस तक कोविड-19 वैक्सीन के मिलने की उम्मीद

लंडन, 17 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में कोविड-19 के वैक्सीन को इस साल के क्रिसमस तक उपलब्ध कराए जाने की बात कही जा रही है। हालांकि इस पर पहले कुल आबादी के सबसे कमजोर लोगों का हक होगा। देश के वैक्सीन टास्क फोर्स के प्रमुख ने इस बात की पुष्टि की है।

शुक्रवार को बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, बीबीसी स्कॉटलैंड के कार्यक्रम पर बात करते हुए ब्रिटेन में वैक्सीन टास्कफोर्स की अध्यक्ष केट बिंघम ने कहा कि हालांकि वैक्सीन को लेकर चीजें रातोंरात सामान्य हो जाएंगी, ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।

उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 की वैक्सीन के मिलने को लेकर वह आशावादी है, लेकिन इसका एक ही डोज पर्याप्त शायद नहीं हो सकता है। कुछ ही सालों के भीतर शायद इसे दोबारा लेने की भी आवश्यकता पड़ सकती है।

उनके मुताबिक, कोविड-19 वैक्सीन के उपलब्ध हो जाते ही हर किसी तक इसकी पहुंच सुनिश्चित हो जाएगी, ऐसा नहीं है। इसकी आपूर्ति सीमित होने की उम्मीद है।

इन सारी बातों को ध्यान में रखते हुए टीकाकरण और प्रतिरक्षण (जेसीवीआई) पर ब्रिटेन सरकार और संयुक्त समिति को इस बात पर सहमत होना होगा कि किसे टीका लगाया जाना चाहिए और कब लगाना चाहिए।

एएसएन/जेएनएस

Created On :   17 Oct 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story