तेलंगाना में कोविड के नमूनों की जांच की संख्या घटी, 1,432 नए मामले दर्ज

Number of samples of Kovid reduced in Telangana, 1,432 new cases registered
तेलंगाना में कोविड के नमूनों की जांच की संख्या घटी, 1,432 नए मामले दर्ज
तेलंगाना में कोविड के नमूनों की जांच की संख्या घटी, 1,432 नए मामले दर्ज
हाईलाइट
  • तेलंगाना में कोविड के नमूनों की जांच की संख्या घटी
  • 1
  • 432 नए मामले दर्ज

हैदराबाद, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। तेलंगाना में पिछले कुछ दिनों से कोविड-19 के नमूनों की जांच की संख्या घटा दी गई है। इसके चलते राज्य में कोरोनावायरस के मरीजों की संख्या में भी गिरावट देखी जा रही है।

यहां पिछले 24 घंटों में 38,895 नमूनों की जांच की गई, जो कि पहले 55,000 से लेकर 60,000 तक होते थे। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है कि नमूनों की जांच की संख्या कम क्यों की गई।

इसी के चलते गुरुवार को तेलंगाना में कोरोनावायरस के 1,432 नए मामले सामने आए। इसके बाद कुल मामलों की संख्या 2,17,670 हो गई। इनमें से 23,203 मरीज फिलहाल सक्रिय हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में 1,949 मरीज इस बीमारी से उबर चुके हैं, जिसके बाद संक्रमण से उबरने वालों की कुल संख्या 1,93,218 हो गई है।

राज्य की रिकवरी रेट 88.76 हो गई है, जबकि राष्ट्रीय स्तर पर ये आंकड़ा 87.3 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में तेलंगाना में कोविड-19 से 8 नई मौतें हुई, जिसके बाद मौतों का कुल आंकड़ा 1,249 हो गया है। यहां मृत्यु दर राष्ट्रीय औसत 1.5 प्रतिशत के मुकाबले 0.57 फीसदी है।

ग्रेटर हैदराबाद में अभी भी सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। यहां एक दिन में 244 नए मामले सामने आए। इसके बाद मेडचाल मल्काजगिरी में 115, भद्राद्री कोथागुडेम में 99, खम्मम में 91, रंगारेड्डी में 88, करीमनगर में 74 नए मामले सामने आए।

एसकेपी

Created On :   15 Oct 2020 10:01 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story