वनप्लस 26 अक्टूबर को लॉन्च करेगा 2 नए नॉर्ड स्मार्टफोन

By - Bhaskar Hindi |10 Oct 2020 1:01 PM IST
वनप्लस 26 अक्टूबर को लॉन्च करेगा 2 नए नॉर्ड स्मार्टफोन
हाईलाइट
- वनप्लस 26 अक्टूबर को लॉन्च करेगा 2 नए नॉर्ड स्मार्टफोन
बीजिंग, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। स्मार्टफोन मेकर वनप्लस 26 अक्टूबर को 2 नए नॉर्ड स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।
ये दो स्मार्टफोन-द नॉर्ड एन10 5जी और नॉर्ड एन100 हैं।
गिज्मोचाइना की रिपोर्ट के मुताबिक वनप्लस नॉर्ड एन10 5जी की कीमत 400 डॉलर हो सकती है।
इस फोन में 6.49 इंच का फुलएचडी प्लस डिस्प्ले होगा और इसका रिफ्रेश रेट 90एचजेड होगा।
इसमें क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 690 एसओसी चिप लगा है। यही चिप नॉर्ड 100 में भी लगा है।
इस स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप हो सकता है जिसमें 48 एमपी का प्राइमरी सेंसर शामिल है। इसमें 16एमपी का सेल्फी शूटर होगा, ऐसा रिपोर्ट में कहा गया है।
जेएनएस
Created On :   10 Oct 2020 6:31 PM IST
Tags
Next Story












