पंजाब में 19 अक्टूबर से ओपीडी सेवा बहाल होगी

OPD service to be restored in Punjab from October 19
पंजाब में 19 अक्टूबर से ओपीडी सेवा बहाल होगी
पंजाब में 19 अक्टूबर से ओपीडी सेवा बहाल होगी
हाईलाइट
  • पंजाब में 19 अक्टूबर से ओपीडी सेवा बहाल होगी

चंडीगढ़, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। राज्य में कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए, पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गुरुवार को अस्पतालों में ओपीडी सेवा बहाल करने का आदेश दिया। साथ ही अत्याधिक सावधानी के साथ सर्जरी की भी इजाजत दी है। उन्होंने इसके साथ ही किसी भी प्रकार की ढिलाई न बरतने को लेकर भी चेतावनी दी, ताकि राज्य महामारी के दूसरे संभावित लहर की चपेट में न आएं।

मुख्यमंत्री ने 19 अक्टूबर से सरकारी स्कूलों को भी खोले जाने की इजाजत दी है। लेकिन इसके लिए पहले स्कूल को सैनिटाइज और डिस्इंफेक्ट करना होगा। साथ ही अभिभावकों की सहमति के साथ एसओपी अनिवार्य होगा।

राज्य में कुछ निजी विद्यालय गुरुवार से ही खुल गए।

आरएचए/एएनएम

Created On :   15 Oct 2020 5:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story