ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया एआई ट्रिपल कैमरे वाला ए15

Oppo launched A15 with AI triple camera in India
ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया एआई ट्रिपल कैमरे वाला ए15
ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया एआई ट्रिपल कैमरे वाला ए15
हाईलाइट
  • ओप्पो ने भारत में लॉन्च किया एआई ट्रिपल कैमरे वाला ए15

नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। चीनी स्मार्टफोन निर्माता ओप्पो ने गुरुवार को भारत में अपना नया बजट स्मार्टफोन ओप्पो 15 लॉन्च कर दिया, जो कि एआई ट्रिपल कैमरे से लैस है। इस फोन की कीमत भारत में 10,990 रुपये है।

ओप्पो ए15 दो रंगों-डायनामिक ब्लैक और मिस्टिक ब्ल्यू में उपलब्ध होगा।

इस स्मार्टफोन में 6.53 इंच का वॉटर ड्रॉप स्क्रीन है और इसका स्क्रीन टू बॉडी रेशिया 89 फीसदी है।

डिवाइस का स्क्रीन एचडी प्लस है जबकि इसका रेज्योल्यूशन 1600गुणा720 है।

इसका मेन कैमरा 13एपी का है। साथ ही इसमें 2एमपी का मैक्रो लेंस है, जिससे कि 4सेमी तक क्लेजअप शॉट्स लिए जा सकते हैं। इसमें 2एमपी का एक डेप्थ कैमरा है भी है, जो बैकग्राउंड में नेचुरिल बुके जोड़ता है।

इसका सेल्फी कैमरा 5एमपी का है।

डिवाइस में मेडियाटेक हेलियो पी35 ओक्टो कोर प्रोसेसर है। इसे 3जीबी-32 जीबी काम्बीनेशन के साथ लॉन्च किया गया है।

जेएनएस

Created On :   15 Oct 2020 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story