- Dainik Bhaskar Hindi
- Health
- Order to make Bada Hindu Rao a Kovid-19 dedicated hospital
दैनिक भास्कर हिंदी: बाड़ा हिंदू राव को कोविड-19 समर्पित अस्पताल बनाने का आदेश

हाईलाइट
- बाड़ा हिंदू राव को कोविड-19 समर्पित अस्पताल बनाने का आदेश
नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। उत्तरी दिल्ली स्थित बाड़ा हिंदू राव अस्पताल अब एक कोविड-19 समर्पित अस्पताल में तब्दील होगा। दिल्ली नगर निगम के अंतर्गत आने वाला यह अस्पताल फिलहाल पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। रविवार को दिल्ली सरकार ने एक विशेष आदेश जारी करते हुए बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के सभी बेड और वार्ड कोरोना रोगियों के लिए आरक्षित रखने का आदेश दिया है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यह आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय के प्रिंसिपल सेक्रेट्री हेल्थ विक्रम देव दत्त ने आदेश जारी करते हुए कहा, बाड़ा हिंदूराव अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट, अस्पताल में सभी बेड और वार्ड कोरोना रोगियों के उपचार हेतु आरक्षित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करें।
दिल्ली नगर निगम का यह अस्पताल पिछले कई दिनों से बंद पड़ा है। अस्पताल में कई प्रकार की सुविधाओं का अभाव है। इसके साथ ही यहां काम करने वाले डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों को पिछले कई महीनों से वेतन भी नहीं मिला है।
अदालत द्वारा आदेश पारित किए जाने के बाद अब दिल्ली सरकार हिंदू राव अस्पताल के इन डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों को वेतन जारी करेगी। दिल्ली सरकार के मुताबिक यह वेतन नगर निगम को देना था लेकिन नगर निगम अपना कर्तव्य निभाने में विफल रहा ,जिसके बाद दिल्ली सरकार हिंदू राव अस्पताल के कर्मचारियों को वेतन देगी और इस पूरे अस्पताल को कोरोना उपचार समर्पित अस्पताल बनाया जाएगा।
इसके अलावा दक्षिण दिल्ली स्थित राधा स्वामी सत्संग व्यास परिसर में 10 हजार बेड का कोरोना अस्पताल बनाया जा सकता है। रविवार को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने यहां स्थित राधा स्वामी सत्संग का दौरा किया। इस दौरान उपराज्यपाल को यहां स्थापित की जाने वाली सुविधाओं की तकनीकी जानकारी प्रदान की गई।
उधर दिल्ली में कोरोना की रोकथाम के विषय पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मुलाकात की। इस मुलाकात के उपरांत मुख्यमंत्री ने कहा, दिल्ली सरकार व केंद्र के बीच हुई यह मीटिंग काफी उपयोगी रही। इस दौरान कई मुख्य मुद्दों पर निर्णय लिया गया। हम कोरोना कि यह लड़ाई एकजुट होकर लड़ेंगे।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: कोविड प्रबंधन के लिए 6 केंद्रीय आईएएस अधिकारी दिल्ली सरकार से जोड़े गए
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में कोविड-19 परीक्षणों की संख्या 2 दिन में दोगुनी होगी : शाह
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली के अस्पतालों का मार्गदर्शन करेगी एम्स के डॉक्टरों की समिति
दैनिक भास्कर हिंदी: पूर्व सपा सांसद धर्मेंद्र यादव कोरोना पॉजिटिव
दैनिक भास्कर हिंदी: केंद्र ने अंतिम संस्कार के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए