बिहार में अब तक 1.99 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए

- बिहार में अब तक 1.99 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए
पटना, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। बिहार में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 2,11,443 तक पहुंच गई है। बिहार में शनिवार को 1,054 नए मामले सामने आए। बिहार राज्य में हालांकि अब तक 1,99,521 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं।
बिहार स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को जारी रिपोर्ट में कहा है कि राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान 1,054 नए मामले सामने आए, जिससे राज्य में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 2,11,443 पहुंच गई है।
पिछले 24 घंटों के दौरान 1,084 संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। राज्य में अब तक 1,99,521 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं। बिहार राज्य में कोरोना संक्रमित लोगों का रिकवरी रेट 94.36 फीसदी पहुंच गया है।
बिहार में कोविड-19 के फिलहाल 10,879 सक्रिय मरीज हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 1,41,905 नमूनों की जांच हुई है।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8 संक्रमितों की मौत हुई है। राज्य में अब तक 1042 संक्रमितों की मौत हो चुकी है।
पटना जिला अभी भी संक्रमितों के मामले में पहले स्थान पर बना हुआ है। पटना जिले में शनिवार को 239 मामले सामने आए हैं। पटना में अब तक कुल 34,295 संक्रमितों की पहचान हो चुकी है, जिसमें से 31,490 स्वस्थ हो चुके हैं।
एमएनपी/एएनएम
Created On :   24 Oct 2020 10:30 PM IST