पीएलओ महासचिव कोरोना से संक्रमित

PLO Secretary General infected with Corona
पीएलओ महासचिव कोरोना से संक्रमित
पीएलओ महासचिव कोरोना से संक्रमित
हाईलाइट
  • पीएलओ महासचिव कोरोना से संक्रमित

रामल्ला, 10 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के महासचिव साएब एरेकात ने घोषणा की है कि वह जांच में कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए हैं।

एरोकात ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, उन लोगों को धन्यवाद, जिन्होंने मेरे कोविड-19 पॉजिटिव निकलने के बाद मेरे लिए दुआ की और मेरे शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

एरेकात ने कहा कि वह वेस्ट बैंक शहर जेरिको में स्थित अपने घर पर सेल्फ-आइसोलेशन में रहेंगे।

इसके अलावा प्रमुख फिलिस्तीनी वार्ताकार, एरेकात ने कहा कि वह फेफड़े के प्रत्यारोपण की वजह से प्रतिरक्षा की कमी के कारण कठिन लक्षणों का सामना कर रहे हैं।

उन्होंने आगे कहा, लेकिन चीजें नियंत्रण में हैं।

फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्री माई अल-कैला ने शुक्रवार को कहा कि फिलिस्तीन में शुक्रवार को कोरोना से और नौ लोगों की मौत हुई, जबकि 498 नए मामले सामने आए, जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 54,853 हो गई, जबकि अब तक 421 लोग इस बीमारी से जान गंवा चुके हैं।

अल-कैला के अनुसार, कोरोनोवायरस से 766 और मरीज ठीक हुए हैं। देश में अब तक 47,317 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं।

वीएवी/एसजीके

Created On :   10 Oct 2020 5:02 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story