कोरोना से लड़ने में मीडिया की भूमिका की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

Prime Minister Modi praised the role of media in fighting Corona
कोरोना से लड़ने में मीडिया की भूमिका की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
कोरोना से लड़ने में मीडिया की भूमिका की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ
हाईलाइट
  • कोरोना से लड़ने में मीडिया की भूमिका की प्रधानमंत्री मोदी ने की तारीफ

नई दिल्ली, 17 मार्च (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए साफ कह दिया है कि कोरोना वायरस के चलते संसद की कार्यवाही स्थगित नहीं होगी। भाजपा की संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि संसद का बजट सत्र पूरा चलेगा।

उन्होंने कोरोनावायरस को लेकर मिडिया की रिपोटिर्ंग की भी तारीफ की है। प्रधानमंत्री ने कहा कोरोना को लेकर मिडिया ने सिर्फ पॉजिटिव खबरें दिखाई हैं।

गौरतलब है कि भाजपा की संसदीय दल की बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सांसदों को कोरोना से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों की जानकारी प्रेजेटेंशन के जरिए दी और सभी को ताकीद किया कि वो वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करें।

सांसदो को इस सदर्भ में अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाने के लिए भी कहा गया है। संसद के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में बुलायी बैठक में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने यस बैंक के बारे में उठाए गए कदमों के बारे में भी सांसदों को जानकारी दी।

Created On :   17 March 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story