रियलमी ने क्यू2 सीरीज के तहत लॉन्च किए 3 नए 5जी स्मार्टफोन

By - Bhaskar Hindi |13 Oct 2020 12:00 PM IST
रियलमी ने क्यू2 सीरीज के तहत लॉन्च किए 3 नए 5जी स्मार्टफोन
हाईलाइट
- रियलमी ने क्यू2 सीरीज के तहत लॉन्च किए 3 नए 5जी स्मार्टफोन
बीजिंग, 13 अक्टूबर (आईएएनएस)। रियलमी ने मंगलवार को चीन में क्यू2 सीरीज के तहत तीन नए 5जी स्मार्टफोन लॉन्च किए।
रियलमी क्यू2 (4जीबी-128जीबी) वैरिएंट की कीमत 1,299 युआन है और (6जीबी-128जीबी) मॉडल की कीमत 1,399 युआन होगी।
रियलमी क्यू2 प्रो (8जीबी-128जीबी) की कीमत 1,799 युआन है जबकि (8जीबी-256जीबी) की कीमत 1,999 युआन है।
जेएनएस
Created On :   13 Oct 2020 5:30 PM IST
Tags
Next Story