फ्रांस में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड नए मामले

- फ्रांस में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड नए मामले
पेरिस, 18 अक्टूबर (आईएएनएस) फ्रांस में कोविड-19 के अब तक के सर्वाधिक एक दिवसीय मामले दर्ज किए गए हैं। पिछले 24 घंटे की अवधि में कुल 32,427 लोगों का टेस्ट रिपोर्ट पॉजीटिव आया है। यह जानकारी फ्रांस के स्वास्थ्य अधिकारियों ने दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट में कहा गया कि फ्रांस की पब्लिक हेल्थ एजेंसी के अनुसार, एक दिन में दर्ज किया गया पिछला रिकॉर्ड 30,621 था, जो गुरुवार को दर्ज किया गया था।
देश में शनिवार को दर्ज किए गए मामलों के साथ कुल आंकड़े बढ़कर 867,197 हो गए है, जबकि मरने वालों की संख्या 33,39 हो गई है।
वर्तमान में नसिर्ंग होम में 357 सहित 1,722 मरीजों का इलाज चल रहा है।
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, पिछले सात दिनों में अस्पताल में 7,198 नए मरीज भर्ती हुए हैं, जिसमें आईसीयू में 1,269 मरीज हैं।
एजेंसी ने कहा, बुजुर्गों के बीच संक्रमण के प्रसार का खतरा उच्च स्तर पर रहता है और आने वाले सप्ताह में अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में और मौतों में वृद्धि होने की संभावना है।
एजेंसी ने आगे कहा, सटीक उपचार और वैक्सीन की अनउपलबध्ता, सैनिटाइजेशन, शारीरिक दूरी, संपर्कों में कमी, मास्क पहनना, भीड़ों की सीमा तय करना अतिआवश्यक है।
एमएनएस-एसकेपी
Created On :   19 Oct 2020 2:31 PM IST












