सैमसंग के अध्यक्ष ली कुन-ही का निधन

By - Bhaskar Hindi |25 Oct 2020 5:00 AM IST
सैमसंग के अध्यक्ष ली कुन-ही का निधन
हाईलाइट
- सैमसंग के अध्यक्ष ली कुन-ही का निधन
सोल, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। दक्षिण कोरिया के तकनीकी दिग्गज सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के चेयरमैन ली कुन-ही का रविवार को निधन हो गया। वे 78 वर्ष थे। कंपनी ने बयान जारी कर यह सूचना दी है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ली ने सैमसंग को एक स्थानीय व्यवसाय से विश्व की अग्रणी कंपनी में बदला।
बयान में कहा गया, उनके परिवार, रिश्तेदारों और करीबी लोगों के साथ हमारी गहरी सहानुभूति है। उनकी विरासत हमेशा कायम रहेगी।
सैमसंग समूह के संस्थापक ली ब्युंग-चुल के बेटे ली का जन्म 9 जनवरी, 1942 को दक्षिण कोरिया के दक्षिण ग्योंगसांग प्रांत में उरईयोंग काउंटी में हुआ था। 2014 में ली को दिल का दौरा पड़ा था और उसके बाद से ही वे अस्पताल में भर्ती थे।
एसडीजे-एसकेपी
Created On :   25 Oct 2020 10:30 AM IST
Tags
Next Story