बांग्लादेश में स्कूलों को नवंबर में फिर से खोले जाने की संभावना नहीं : मंत्री

- बांग्लादेश में स्कूलों को नवंबर में फिर से खोले जाने की संभावना नहीं : मंत्री
ढाका, 21 अक्टूबर (आईएएनएस)। बांग्लादेश की शिक्षा मंत्री दीपू मोनी ने बुधवार को कहा कि देश में स्कूल और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को कोरोनावायरस महामारी को देखते हुए नंवबर में खोले जाने की संभावना नहीं है। पहले इस बारे में संकेत दिए गए थे कि स्कूलों को नवंबर में खोला जा सकता है।
स्कूलों को खोले जाने के बारे में पूछे जाने पर मंत्री ने कहा, मौजूदा परिस्थितियों में, जहां ये शैक्षणिक संस्थान दोबारा खोले गए थे, उन अधिकतर जगहों पर ये संस्थान बंद करने की प्रक्रिया में हैं।
उन्होंने कहा, सभी जगह कोरोनावायरस के दूसरी लहर को लेकर चिंता है। इसलिए हमने कोरोना की स्थिति को लेकर राष्ट्रीय सलाकहार समिति में चर्चा करेंगे।
उन्होंने कहा, हम तभी स्कूलों को खोल सकते हैं, जब हमें लगेगा कि हमारे छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों को स्वास्थ्य के लिहाज से कोई खतरा नहीं है। इस समय यह कहना मुश्किल है कि वास्तव में स्कूलों को कब खोला जाएगा।
बांग्लादेश में अबतक कोरोनावायरस के 3,90,206 मामले दर्ज किए गए हैं और इस महामारी से 5699 लोगों की मौत हुई है।
आरएचए/एएनएम
Created On :   21 Oct 2020 6:01 PM IST