नेपाली सेना में कोविड-19 से दूसरी मौत

Second death from Kovid-19 in Nepali army.
नेपाली सेना में कोविड-19 से दूसरी मौत
नेपाली सेना में कोविड-19 से दूसरी मौत
हाईलाइट
  • नेपाली सेना में कोविड-19 से दूसरी मौत

काठमांडू, 27 सितंबर (आईएएनएस)। नेपाली सेना में कोरोनावायरस के कारण दूसरी मौत हो गई है। मीडिया के अनुसार अब यहां संक्रमित सैनिकों की संख्या 2,197 हो गई है।

द हिमालयन टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को एक बयान में सेना के प्रवक्ता संतोष बल्लव पौडेल ने कहा कि मृतक काठमांडू घाटी में तैनात एक 20 वर्षीय सैनिक था। उसे मिर्गी की बीमारी थी। बीमारी के चलते 22 सितंबर को उन्हें चौनी स्थित बिरेंद्र अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके 2 दिन बाद उनका कोरोनावायरस परीक्षण पॉजिटिव आया था।

प्रवक्ता के हवाले से आगे लिखा गया, डॉक्टरों ने तब उसे इलाज के लिए कोविड -19 सेक्शन में स्थानांतरित कर दिया था लेकिन शुक्रवार देर शाम उसने वायरस के कारण दम तोड़ दिया।

द हिमालयन टाइम्स ने बताया कि पौडेल ने दावा किया कि उन्हें पता नहीं था कि सैनिक कोरोनावायरस पीड़ित है फिर भी उन्होंने वायरस को फैलने से रोकने के सभी एहतियाती उपाय किए थे। अब वे संपर्क ट्रेसिंग पर काम कर रहे हैं।

सेना के संक्रमित कर्मियों में से 1,656 का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

अब तक नेपाल में कुल 71,821 मामले और 467 मौतें दर्ज हो चुकी हैं।

एसडीजे-एसकेपी

Created On :   27 Sept 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story