सोनी ने चुनिंदा स्मार्ट टीवी ूमॉडल्स पर एप्पल टीवी ऐप लॉन्च किया

Sony launches Apple TV app on select Smart TV models
सोनी ने चुनिंदा स्मार्ट टीवी ूमॉडल्स पर एप्पल टीवी ऐप लॉन्च किया
सोनी ने चुनिंदा स्मार्ट टीवी ूमॉडल्स पर एप्पल टीवी ऐप लॉन्च किया
हाईलाइट
  • सोनी ने चुनिंदा स्मार्ट टीवी ूमॉडल्स पर एप्पल टीवी ऐप लॉन्च किया

सैन फ्रांसिस्को, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। सोनी इलेक्ट्रॉनिक्स ने घोषणा की है कि उसके इंटरनेट से जुड़े टीवी पर ऐप्पल टीवी ऐप आ रहा है।

एप्पल टीवी ऐप सोनी के एक्स900एच सीरीज माडल्स पर आ रहा है। इसके लिए सॉफ्टवेयर अपडेट जारी किया जाएगा। इसकी शुरुआत अमेरिका में हो चुकी है।

इससे पहले दर्शक सोनी या फिर दूसरे मैन्युफेक्चर्स के टीवी सेट्स पर एअरप्ले के माध्यम से एप्पल टीवी कंटेंट देख सकते थे।

अब एक्स900एच खरीद चुके लोग डिवाइस पर सीधे एप्पल टीवी ऐप से पसंदीदा कार्यक्रम देख सकते हैं।

इसके अलावा, सोनी का कहना है कि एप्पल टीवी ऐप कई क्षेत्रों में साल के अंत तक चुनिंदा 2018 मॉडल और 2019 और 2020 मॉडल पर लॉन्च कर दिया जाएगा।

जेएनएस

Created On :   15 Oct 2020 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story