ब्रसेल्स में कोविड-19 की स्थिति सुनामी के बराबर : स्वास्थ्य मंत्री

State of Kovid-19 in Brussels equals Tsunami: Health Minister
ब्रसेल्स में कोविड-19 की स्थिति सुनामी के बराबर : स्वास्थ्य मंत्री
ब्रसेल्स में कोविड-19 की स्थिति सुनामी के बराबर : स्वास्थ्य मंत्री
हाईलाइट
  • ब्रसेल्स में कोविड-19 की स्थिति सुनामी के बराबर : स्वास्थ्य मंत्री

ब्रसेल्स, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)। बेल्जियम के स्वास्थ्य मंत्री फ्रैंक वैंडेनब्रुक ने चेतावनी देते हुए कहा कि देश की राजधानी ब्रसेल्स में कोविड-19 की स्थिति सुनामी की तरह है क्योंकि यहां पुष्ट नए मामलों की संख्या में वृद्धि देखने को मिल रही है।

मंगलवार को सीएनएन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टीवी पर दिए अपने एक साक्षात्कार में वैंडेनब्रुक ने कहा कि वालोनिया और ब्रुसेल्स में स्वास्थ्य स्थिति सबसे ज्यादा खराब है और यह पूरे यूरोप में सबसे खतरनाक है।

यूरोप में महामारी के पहले चरण में बेल्जियम सबसे प्रभावित देशों में से एक रहा। यहां अब तक कोरोनावायरस के 230,480 मामलों की पुष्टि हो चुकी है और 10,443 लोगों ने अपनी जानें गंवा दी है।

स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि, महामारी किसी की गलती नहीं है, लेकिन स्थिति में सुधार लाना हमारे हाथों में है। उन्होंने देश में लोगों को कोरोनावायरस से संबंधित सुरक्षा मानकों का पालन करने और खुद को वायरस से बचाए रखने की अपील की है।

एएसएन-एसकेपी

Created On :   20 Oct 2020 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story