लद्दाख में कोरोना वायरस के दो नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 8 हुई

Two new cases of corona virus in Ladakh, total number of infected 8
लद्दाख में कोरोना वायरस के दो नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 8 हुई
लद्दाख में कोरोना वायरस के दो नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 8 हुई
हाईलाइट
  • लद्दाख में कोरोना वायरस के दो नए मामले
  • संक्रमितों की कुल संख्या 8 हुई

श्रीनगर, 18 मार्च (आईएएनएस)। लद्दाख में बुधवार को दो और मरीजों के कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए जाने के साथ संक्रमित लोगों की संख्या 8 हो गई है।

लद्दाख मामलों के सचिव/आयुक्त रिगजिन सम्फेल ने कहा कि जांच के लिए भेजे गए 34 सैंपल में दो, कोरोनावायरस के संक्रमित पाए गए हैं, जबकि 32 टेस्ट निगेटिव पाए गए हैं।

सम्फेल ने कहा, पॉजिटिव पाए गए लोगों में कोरोनावायरस मरीज का एक बेटा व पत्नी शामिल है।

अधिकारियों ने कहा कि कोरोनावायरस के संक्रमित पाए गए लोगों में सेना का जवान भी शामिल है।

आज के नए मामलों के साथ लद्दाख केंद्रशासित प्रदेश में आठ लोग कोरोनावायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए है, जबकि जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश में कोरोनावायरस जांच में तीन पॉजिटिव पाए गए हैं।

मीडिया रपटों में कहा गया है कि लगभग 250 शिया तीर्थयात्री जो ईरान गए हैं, वायरस की जांच में पॉजिटिव पाए गए हैं। ये तीर्थयात्री अभी भी वहां हैं।

गौरतलब है कि ईरान में फंसे इन शिया तीर्थयात्रियों में से अधिकांश लद्दाख क्षेत्र के कारगिल जिले के हैं।

रामबन और उधमपुर जिलों के जिलाधिकारियों ने बुधवार को एहतियाती उपाय के तौर पर जिलों में सभी सार्वजनिक परिवहन को बंद करने का आदेश दिया।

Created On :   18 March 2020 12:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story