Kiss Day: जब होठों से छूकर किया जाता है प्यार का इजहार, जानें किस करने के फायदे...

Valentine Week Special Kiss Day 2020 Benefits For Health
Kiss Day: जब होठों से छूकर किया जाता है प्यार का इजहार, जानें किस करने के फायदे...
Kiss Day: जब होठों से छूकर किया जाता है प्यार का इजहार, जानें किस करने के फायदे...

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। वेलेंटाइन वीक का सबसे खास दिन "किस डे"... यह ​दिन आज यानी 13 फरवरी को सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन को स्पेशल बनाने के लिए कपल्स कई सारी तैयारियां करते हैं। ताकि वे इस दिन को अच्छी तरह से सेलिब्रेट कर सकें। जरुरी नहीं कि सिर्फ "लिप किस" के साथ ही प्यार का इजहार किया जाए। किस डे पर आप अपने पार्टनर को हाथ पर, सिर पर, गाल पर या फिर फ्लाइंग किस के साथ भी प्यार का इजहार कर सकते हैं। 

यह भी पढ़े: वैलेंटाइन का वो दिन जब होठों से होता है प्यार का इजहार

कहा जाता कि एक "किस" प्यार में सिग्नेचर का काम करती है। एक किस दो लोगों को करीब लाकर उनके प्यार को अटूट बनाती है। वैसे तो किस रोमांस का हिस्सा है लेकिन स्वास्थ्य की दृष्टि से भी किस बहुत फायदेमंद होती है। चिकित्सकों के मुताबिक, एक रोमांटिक किस तनाव घटाने में भी मदद करता है और बैड कोलेस्ट्रोल घटाता है।

Created On :   13 Feb 2020 2:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story