कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा तत्काल कदम उठाएं

WHO chief says take immediate steps on Kovid cases rising again
कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा तत्काल कदम उठाएं
कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा तत्काल कदम उठाएं
हाईलाइट
  • कोविड मामलों के फिर से बढ़ने पर डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा तत्काल कदम उठाएं

जिनेवा, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) के महानिदेशक ट्रेडोस एडनहोम गेब्रेयसिस ने कहा है कि दुनिया अभी भी कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई में अहम मोड़ पर है। उन्होंने कई देशों में नए मामलों की संख्या बढ़ने के मद्देनजर तत्काल कदम उठाने का आह्वान किया है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि अगले कुछ महीने बहुत कठिन होने वाले हैं और कुछ देश तो खतरनाक ट्रैक पर हैं।

उन्होंने कहा, बहुत से देशों में मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है जबकि अभी अक्टूबर ही चल रहा है।

गेब्रेयसिस ने नेताओं से आग्रह किया है कि वो तत्काल कार्रवाई करें ताकि अनावश्यक मौतों को रोकने, आवश्यक स्वास्थ्य सेवाओं को ढहने और स्कूलों को फिर से बंद करने से रोका जा सके।

डब्ल्यूएचओ के हेल्थ इमरजेंसी प्रोग्राम की तकनीकी प्रमुख मारिया वान केरखोव ने कहा कि डब्ल्यूएचओ अंतर्राष्ट्रीय विशेषज्ञों के एक समूह तक पहुंच गया है और उम्मीद है कि आने वाले दिनों में अधिक जानकारी साझा की जाएगी।

उन्होंने कहा, चूंकि पिछले दिसंबर में चीन के वुहान में पहले मामले का पता लगा था इसलिए शुरूआती अध्ययन वहीं से शुरू किया जाएगा।

जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, शनिवार की सुबह तक दुनिया में कोरोनावायरस मामलों की कुल संख्या 4,21,14,524 और मौतों की संख्या 11,43,291 हो चुकी है।

अमेरिका 84,84,991 मामलों और 2,23,914 मौतों के साथ दुनिया में प्रभावित देशों में शीर्ष पर है। वहीं 77,61,312 मामलों के साथ भारत दूसरे स्थान पर है जबकि देश में कोरोना से 1,17,306 लोगों की मौत हो चुकी है।

एसडीजे/वीएवी

Created On :   24 Oct 2020 7:30 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story