भाजपा का कोरोना की मुफ्त वैक्सीन का वादा सिर्फ बिहार के लिए क्यों : अखिलेश

Why BJP promises corona free vaccine only for Bihar: Akhilesh
भाजपा का कोरोना की मुफ्त वैक्सीन का वादा सिर्फ बिहार के लिए क्यों : अखिलेश
भाजपा का कोरोना की मुफ्त वैक्सीन का वादा सिर्फ बिहार के लिए क्यों : अखिलेश
हाईलाइट
  • भाजपा का कोरोना की मुफ्त वैक्सीन का वादा सिर्फ बिहार के लिए क्यों : अखिलेश

लखनऊ, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के घोषणापत्र में मुफ्त कोरोना वैक्सीन के वादे को लेकर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सवाल उठाया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घोषणा उत्तर प्रदेश व अन्य राज्यों में क्यों नहीं की गई है?

अखिलेश ने ट्वीट के माध्यम से भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि आज देश की सत्ताधारी भाजपा बिहार के अपने घोषणापत्र में कह रही है कि वो बिहार के लोगों को कोरोना का टीका मु़फ्त लगवाएगी। ऐसी घोषणा उप्र व अन्य राज्यों के लिए क्यों नहीं की गई? ऐसी अवसरवादी संकीर्ण राजनीति का जवाब उत्तर प्रदेश व देश की जनता आगामी चुनावों में भाजपा को देगी।

सपा प्रमुख ने एक अन्य ट्वीट में कहा, बिहार के चुनाव में कश्मीर-कथा बांचने वाले स्टार प्रचारक जी से कोरोना की मार झेलने वाला अपना उत्तर प्रदेश तो संभल नहीं रहा है और दुनियाभर को वो सीख दे रहे हैं। आर्थिक बदहाली, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से 365 दिनों त्रस्त रहने वाली जनता को ये 370 के फायदे गिना रहे हैं।

वीकेटी/एसजीके

Created On :   22 Oct 2020 8:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story