भारत ने जीता चौथा टी-20, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 2-2 से बराबरी

भारत ने जीता चौथा टी-20, वेस्टइंडीज को 9 विकेट से रौंदा, सीरीज में की 2-2 से बराबरी
  • गिल और जायसवाल रहे जीत के हीरो
  • पहले विकेट के लिए की 165 रनों की साझेदारी
  • निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त को
डिजिटल डेस्क, फ्लोरिडा। गिल-जायसवाल की धमाकेदार ओपनिंग साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने चौथे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 9 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने 5 मुकाबलों की सीरीज में 2-2 की बराबरी कर ली है। सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 13 अगस्त यानी कल फ्लोरिडा में रात 8:30 बजे से खेला जाएगा। टीम इंडिया की एकतरफा जीत के हीरो ओपनर यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल रहे। दोनों ने पहले विकेट के लिए 165 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। बता दें कि यह वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनर्स की अब तक की सबसे बड़ी साझेदारी है।

मैच शुरू होने से पहले मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते हुए वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। वहीं 179 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने केवल 17 ओवर में जीत हासिल कर ली। भारतीय टीम का एकमात्र विकेट शुभमन गिल के रूप में गिरा, जिन्हें 16 वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने आउट किया। गिल ने आउट होने से पहले 47 बॉल्स पर 3 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 77 रन बनाए। वहीं यशस्वी जायसवाल और तिलक वर्मा 84 व 7 रन के स्कोर पर नाबाद लौटे। युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने अपनी पारी में 11 चौके और 3 छक्के लगाए।

बैटिंग पिच पर इंडियन गेंदबाजों ने की सधी गेंदबाजी

अमेरिका के फ्लोरिडा में खेले गए इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 178 रन बनाए। मेजबान टीम की ओर से शिमरोन हेटमायर 61 रनों की पारी खेली। वहीं शाई होप ने 45 रन की पारी खेली। फ्लोरिडा के लॉडरहिल क्रिकेट ग्राउंड की पिच बल्लेबाजी के मुफीद मानी जाती है ऐसे में भारतीय गेंदबाजों ने सधी गेंदबाजी की और वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को बड़ा स्कोर बनाने से रोका। टीम की ओर से अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए। जबकि कुलदीप यादव को 2 और अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल व मुकेश कुमार को एक-एक विकेट मिला।

Created On :   12 Aug 2023 5:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story