अमेरिकी राष्ट्रपति का एक और टैरिफ बम: फार्मा सेक्टर के बाद अब ट्रंप ने गैर अमेरिकी फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ेगी मुश्किलें!

फार्मा सेक्टर के बाद अब ट्रंप ने गैर अमेरिकी फिल्मों पर लगाया 100% टैरिफ, भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की बढ़ेगी मुश्किलें!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फार्मा एक्सपोर्ट पर टैरिफ बम फोड़ने के कुछ दिनों बाद एक बार फिर से मुश्किलें खड़ी कर दी है। दरअसल, अब ट्रंप ने अमेरिका के बाहर बनने वाली फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने की घोषणा की है। अमेरिकी राष्ट्रपति के इस फैसले से कई देशों को झटका लगा है। माना जा रहा है कि ट्रंप के बाहरी फिल्मों पर टैरिफ लगाने से भारतीय फिल्म इंडस्ट्री पर बुरा असर पड़ सकता है।


अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने सोमवार को ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट शेयर किया था। इस पोस्ट में उन्होंने विदेश में बनने वाली सभी फिल्मों पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाने का ऐलान किया है।

इससे पहले ट्रंप ने विदेशी फर्नीचर पर टैरिफ लगाने का जिक्र किया था। उन्होंने कहा था कि उत्तरी कैरोलिना, जिसने अपना फर्नीचर उद्योग को चीन समेत अन्य देशों के हवाले सौंप दिया है, उसे फिर से महान बनाने के उद्देश्य से मैं अमेरिका के बाहर बनने वाले फर्नीचर के अमेरिका में आने पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगाऊंगा। ट्रंप ने कहा कि इस बारे में जल्द ही जानकारी शेयर की जाएगी।


गौरतलब है कि, इस फैसले के पीछे चीन को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया गया था। इससे पहले अप्रैल में चीन ने ऐलान किया था कि इंपोर्टेड अमेरिकी फिल्मों की संख्या में कमी करेगा। ट्रंप की ओर से तब चीन की तरफ से वस्तुओं पर टैरिफ बढ़ाकर 125 प्रतिशत कर दिया गया था।

बता दें, चीन के फिल्म प्रशासन द्वारा जारी एक बयान में कहा गया था कि चीन पर अमेरिकी सरकार की ओर से आरोप लगाए गए अंधाधुंध टैरिफ की गलत कार्रवाई से घरेलू दर्शकों पर अमेरिका फिल्मों के लिए क्रेज और इनका प्रभाव और कम होगा।

Created On :   29 Sept 2025 10:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story