इटली में बड़ा बम धमाका, पार्किंग में खड़ी वैन में हुआ ब्लास्ट
By - Bhaskar Hindi |11 May 2023 6:12 PM IST
सिलेंडर से भरी वैन में हुआ विस्फोट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इटली के मिलान शहर में बड़ा धमाका हुआ है। जानकारी के मुताबिक, यहां एक पार्किंग में खड़ी वैन में सुबह के समय विस्फोट हुआ। विस्फोट इतना जोरदार था कि पार्किंग में खड़ी अन्य कारों में भी आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही बचाव टीम मौके पर पहुंच गई हैं।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, जिस वैन में विस्फोट हुआ उसमें ऑक्सीजन सिलेंडर मौजूद थे। जिनमें से एक सिलेंडर में उस दौरान ब्लास्ट हो गया जब वैन को पार्किंग में लगाया जा रहा था। धमाका इतना जोरदार था कि इसकी चपेट में पास में खड़ी चार कारें, एक फार्मेसी और अपार्टमेंट आ गए। घटना के बाद पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। मामले की जांच कर रही है।
घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार में विस्फोट के बाद कारें धू-धू कर जल रही हैं। वहीं आसपास खड़े लोगों में अफरा-तफरी मच गई।
— Insider Paper (@TheInsiderPaper) May 11, 2023
Created On :   11 May 2023 4:08 PM IST
Next Story