भारत दौरा: अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तक़ी के 9 अक्टूबर को नई दिल्ली आने की उम्मीद

अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तक़ी के 9 अक्टूबर को नई दिल्ली आने की उम्मीद

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अफ़ग़ानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर ख़ान मुत्तक़ी भारत दौरे पर आ रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि उनके 9 अक्टूबर को नई दिल्ली आने की उम्मीद है। अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान के कब्ज़े के बाद से यह उनकी पहली आधिकारिक भारत यात्रा है। भारत तालिबान में कई विकास परियोनाओं का काम कर रहा है। तालिबान के अधिकारियों ने भी भारत के साथ रिश्ते मजबूत करने की अपील की है।

मुत्ताकी के अगले हफ्ते भारत आने का रास्ता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से भी साफ हो गया है। अफगानिस्ता में तालिबान सरकार बनने के बाद ये किसी तालिबानी मंत्री की पहली भारत यात्रा होगी, जो यूएनएससी से मंजूरी मिलने के बाद हो रही है। यूएनएससी ने मुत्ताकी को 9 से 16 अक्टूबर तक नई दिल्ली दौरे की अनुमति दी है। आपको बता दें अफगानी मंत्री UNSC नियम 1988, यानी तालिबान प्रतिबंध सूची में नाम शामिल होने की वजह से उन पर यात्रा प्रतिंबध लगा हुआ है।

भारत सीपीईसी का विरोध कर चुका है, क्योंकि यह पीओके से होकर निकल रहा है। तालिबान पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा कर चुका है। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानी मंत्री मुत्ताकी से 1 सितंबर 2025 को फोन पर बात की थी। उस समय भारत ने अफगानिस्तान में आए भूकंप के बाद राहत सामग्री भेजी थी।

अफगानिस्तान के विदेश मंत्री का उच्चस्तरीय बैठकों के लिए दिल्ली आने से पाकिस्तान और चीन को झटका लगेगा। दोनों के लिए ही ये भारत का रणनीतिक कदम है। पाक पहले भी उनकी यात्रा में अडंगा डालकर रूकवा चुका है, लेकिन अबकी बार भारत की नई चाल के आगे पाक की एक भी नहीं चली। हालांकि मुत्ताकी बीजिंग में चीन और पाकिस्तान के विदेश मंत्री वांग यी और इशाक डार के साथ एक अनौपचारिक बैठक कर चुके है, जिसमें चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारे (सीपीईसी) को अफगानिस्तान तक विस्तार करने पर चर्चा हुई थी।

मुत्ताकी मॉस्को फॉर्मेट की सातंवीं वार्ता में शामिल होने के लिए 6 अक्टूबर को रूस की यात्रा करेंगे। ये पहला मौका होगा जब कोई तालिबान मंत्री बहुपक्षीय मंच पर मेहमान के रूप में नहीं, बल्कि एक सदस्य के तौर पर शिरकत करेगा

Created On :   3 Oct 2025 9:33 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story