ALL Party Delegation: कुवैत में ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर लगाई लताड़, आसिम मुनीर को बताया बेवकूफ जोकर, शहबाज शरीफ पर भी साधा निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कुवैत में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान के जनरल आसिम मुनीर द्वारा शहबाज शरीफ को दी फोटो पर निशाना साधा है। भारतीय डेलिगेशन की मीटिंग के दौरान ओवैसी ने आसिम मुनीर को बेवकूफ जोकर करार दिया है। इस दौरान ओवैसी ने बुनयान उल मरसूस को लेकर शेयर की जा रही फेक तस्वीर पर शहबाज शरीफ और सेना चीफ की खिल्ली उड़ाई। उन्होंने कहा कि नकल करने के लिए भी दिमाग की जरूरत होती है, जो पाकिस्तान में नहीं है।
कुवैत में असदुद्दीन ओवैसी ने भारतीय प्रवासियों को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को 2019 में चीनी सेना के अभ्यास की एक पुरानी तस्वीर को शेयर करके भारत के खिलाफ हालिया सैन्य सफलता के रूप में पेश करने पर जमकर घेरा। बता दें, असदुद्दीन ओवैसी बीजेपी सांसद बैजयंत पांडा के नेतृत्व वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल हैं।
ओवैसी ने आगे कहा कि कि जीत के प्रतीक के तौर पर यह तस्वीर गलत तरीके से पाकिस्तानी प्रधानमंत्री को भेंट की गई है. उन्होंने लोगों से पाकिस्तान के दावों को गंभीरता से न लेने की अपील करते हुए कहा कि वे एक चुटकी नमक के भी लायक नहीं हैं।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि कल पाकिस्तानी सेना प्रमुख ने पाकिस्तानी पीएम शहबाज शरीफ को एक तस्वीर भेंट की। ये बेवकूफ जोकर भारत से कंप्टीशन करना चाहते हैं और 2019 की चीनी सेना की ड्रिल की एक तस्वीर शेयर करते हुए दावा कर रहे हैं कि ये भारत पर जीत है। पाकिस्तान यही करता है। नकल करने के लिए अकल चाहिए, इनके पास अकल भी नहीं है।
Created On :   27 May 2025 11:16 PM IST