बांग्लादेश: अवामी लीग ने मोहम्मद यूनुस नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बताया जनता का दुश्मन

अवामी लीग ने मोहम्मद यूनुस नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, बताया जनता का दुश्मन
  • मानवाधिकारों का लगातार हनन हो रहा है, मीडिया की आजादी छिन ली गई
  • चरमपंथी आतंकवादियों और सांप्रदायिक ताकतों की हिंसा ने पूरे देश को डरा दिया है
  • अवामी लीग ने लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाली के लिए 21 मांगें पेश की

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पर अवामी लीग ने आज सोमवार को गंभीर आरोप लगाए है। अवामी लीग ने मौजूदा बांग्लादेश की स्थिति को लेकर कहा कि देश इस समय चरमपंथी, सांप्रदायिक और आतंकवादी ताकतों के साथ ही विदेशी एजेंटों की खतरनाक गतिविधियों से गंभीर खतरे और तबाही की स्थिति में है।

चरमपंथी आतंकवादियों और सांप्रदायिक ताकतों की हिंसा ने पूरे देश को डरा दिया है। अवामी लीग ने बांग्लादेश में मौजूदा सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक संकट पर काबू पाने और लोकतांत्रिक व्यवस्था को बहाल करने के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के नेतृत्व में 21 मांगें पेश की हैं।

अवामी लीग ने 21 मांगों में मुहम्मद यूनुस के इस्तीफा, फासीवादी शासन को खत्म करने और लोकतंत्र को बहाल करने का उल्लेख है। इसके अलावा, जस्टिस ओबिदुल हसन और इनायतुर रहीम के आवासों पर भीड़ के हमलों को संविधान का उल्लंघन बताया है। अवामी लीग ने ने यूनुस पर असंवैधानिक तरीके से सत्ता हथियाने का आरोप लगाते हुए जांच और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। अवामी लीग ने जनता से देश के संविधान को वापस स्थापित करने और उसकी सुरक्षा करने का अनुरोध किया है। एएल का कहना है कि बांग्लादेश को 'बंगबंधु' शेख मुजीबुर रहमान के नेतृत्व में हुए मुक्ति संग्राम के बाद बनाया गया था। आज बांग्लादेश चरमपंथी, सांप्रदायिक और आतंकवादी ताकतों के हमलों से बुरी तरह प्रभावित है। आज बांग्लादेश जंग का मैदान बन गया है। अब देश आज घायल और खून से लथपथ जमीन बन गया है। अवामी लीग ने देश में भयानक संकट की ओर इशारा किया है।

अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस को जनता का दुश्मन बताते हुए अवामी लीग ने कहा है कि वो देश को जंग की ओर धकेल कर बांग्लादेश के साथ विश्वासघात कर रहे हैं। अवामी लीग ने कहा देश में लोकतंत्र खत्म हो गया है, मानवाधिकारों का लगातार हनन हो रहा है, मीडिया की आजादी छिन ली गई है और महिलाओं के खिलाफ हिंसा, हमले और बलात्कार जैसी घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं। आम लोगों का जीवन और संपत्ति सुरक्षित नहीं है, धार्मिक अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे है और कानून-व्यवस्था पूरी तरह से बिगड़ चुकी है। बांग्लादेश की जमीन और संसाधनों को देने की विदेशी हाथों में साजिशें हो रही हैं। ऐसे वक्त में पूरे देश को एकजुट होकर देश के खिलाफ काम करने वाले हत्यारे और फासीवादी यूनुस और कठपुतली सरकार को हटाना होगा।

Created On :   11 Aug 2025 3:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story