इजराइल-हमास युद्ध: PM बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, कहा - 'पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा इजरायल'

PM बेंजामिन नेतन्याहू का बड़ा ऐलान, कहा - पूरी गाजा पट्टी पर कब्जा करेगा इजरायल

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराल और हमास के बीच जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। गाजा में इजराइली सेना अपने हमलों से कहर बरपा रही है। इस बीच इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार को बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि उनका देश गाजा पर नियंत्रण कर लेगा। इजराइल रक्षा बल (आईडीएफ) इस अभियान को तेज कर दिया है। आईडीएफ ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस समेत नजदीकी इलाकों को खाली करने के निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही यहां से फिलिस्तीनी नागरिकों से जल्द से जल्द जाने के लिए कहा गया है।

    बता दें, इजराइली सेना ने गाजा में बड़े पैमाने पर ग्राउंड मीलिट्री ऑपरेशन शुरू करने का ऐलान किया है। पीएम नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट जारी करते हुए कहा, "लड़ाई बहुत तेज है और हम आगे बढ़ रहे हैं। हम गाजा पट्टी के सभी इलाकों पर नियंत्रण कर लेंगे। हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन सफल होने के लिए हमें इस तरह काम करना होगा जिसे रोका न जा सके।"

    इसके बाद पीएम नेतन्याहू ने कहा, "हमें व्यावहारिक और कूटनीतिक दोनों कारणों से गाजा की आबादी को अकाल की ओर नहीं जाने देना चाहिए।" पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजरायल के मित्र देश भी बड़े पैमाने पर भुखमरी की तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। बता दें, इजरायली पीएम ने रविवार को सीजफायर पर अपना रुख साफ करते हुए कुछ शर्तें रखी थी। उन्होंने कहा था कि जब तक हमारे बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता, तब तक किसी भी हालात में सीजफायर पर चर्चा नहीं होगी।

    क्या है वो शर्तें

    पीएम नेतन्याह ने कई तरह की शर्तें रखते हुए कहा था कि गाजा को हथियारों से पूरी तरह से खाली किया जाना चाहिए। इसके अलावा गाजा में हमास के आतंकियों को बाहर जाने से रोकना होगा। गौरतलब है कि कतर की राजधानी दोहा में शांति वार्ता के प्रयासों के बीच इजराइली पीएम ने कई शर्तें रखी है। टाइम्स ऑफ इजराइल के अनुसार, पीएम नेतन्याहू ने अपने अधिकारियों को कुछ समय के लिए दोहा में रहने के लिए कहा है।

    Created On :   19 May 2025 9:16 PM IST

    Tags

    और पढ़ेंकम पढ़ें
    Next Story