Pahalgam Attack: अमेरिका के पूर्व NSA का बड़ा बयान, कहा- भारत को आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार

- अमेरिका के पूर्व NSA का बड़ा बयान
- कहा- भारत को आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार
- कहा- 'कोई भी दक्षिण एशिया में व्यापक संघर्ष नहीं देखना चाहता'
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) जॉन बोल्टन की ओर से पहलगाम हमले को लेकर बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ भारत को आत्मरक्षा में कार्रवाई करने को कहा है। जॉन बोल्टन ने कहा- दक्षिण एशिया में कोई भी संघर्ष देखना नहीं चाहता है, लेकिन पहलगाम हुए आतंकी हमले के बाद भारत को पाकिस्तान के खिलाफ आत्मरक्षा करने का पूरा अधिकार है।
आईएएनएस के साथ इंटरव्यू के दौरान जॉन बोल्टन ने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि जम्मू-कश्मीर के लोगों को एक स्थिर वातावरण में रहने नहीं दिया जा रहा है. पर्यटकों को सीमा पार से लगातार आतंकवादी गतिविधि के कारण इस क्षेत्र में आने से रोका जा रहा है।
बता दें कि, बोल्टन साल 2019 के फरवरी महीने हुए पुलवामा अटैक के दौरान अमेरिका के NSA थे। पुलवामा हमले को जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी संगठन ने अंजाम दिया था। जिसके चलते 40 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गए थे।
बोल्टन ने आगे कहा कि साल 2019 के दौरान मैं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार था, इस दौरान मैंने ऐसी परिस्थितियां देखी थी। उस वक्त पाकिस्तान की धरती से आतंकवादी हमला हुआ था। हमने वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ गहन परामर्श किया था। तब हमारा नजरिया यह था कि यदि भारत सरकार को विश्वास है कि यह हमला पाकिस्तानी धरती से हुआ है और पाकिस्तानी सरकार इसे रोकने में नाकाम रही या उसने इसमें मदद की, तो नई दिल्ली को आत्मरक्षा में कार्रवाई करने का पूरा अधिकार है।
'कोई भी दक्षिण एशिया में व्यापक संघर्ष नहीं देखना चाहता'
बोल्टन ने कहा- मुझे लगता है कि यही सिद्धांत आज भी लागू होता है। मेरे विचार से भारत के हित में यह है कि अगर सैन्य प्रतिक्रिया का फैसला लिया जाता है तो उसे सही साबित करने वाले कारण भी उसके पास होने चाहिए।
संयुक्त राष्ट्र में पूर्व अमेरिकी राजदूत रहे बोल्टन ने आगे कहा कि कोई भी दक्षिण एशिया में व्यापक संघर्ष नहीं देखना चाहता, लेकिन आतंकवादी हमलों का खतरा ऐसी चीज है, जिसके साथ किसी को भी नहीं रहना चाहिए. इसीलिए, प्रतिक्रिया और आत्मरक्षा पूरी तरह से स्वीकार्य है।
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बैसरन घाटी, जिसे 'मिनी स्विट्जरलैंड' के नाम से जाना जाता है, में हुए आतंकी हमले ने देश को झकझोर दिया। लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली। हमले में 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे, और 17 लोग घायल हुए। आतंकियों ने सोची समझी रणनीति के तहत पर्यटकों को निशाना बनाया, पहले उनका नाम और धर्म पूछा, और कुछ मामलों में गैर-मुस्लिम होने की पुष्टि के लिए कपड़े उतरवाए। हमले में दो विदेशी पर्यटक भी मारे गए।
Created On :   3 May 2025 10:07 PM IST