यूरेशियन आर्थिक यूनियन के साथ वैश्विक सभ्यता की प्रगति में नया अध्याय जोड़ने का इच्छुक चीन: शी चिनफिंग

यूरेशियन आर्थिक यूनियन के साथ वैश्विक सभ्यता की प्रगति में नया अध्याय जोड़ने का इच्छुक चीन: शी चिनफिंग
News from CMG , China (25th.May )
डिजिटल डेस्क, बीजिंग। 24 मई को चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने निमंत्रण पर वीडियो लिंक के जरिये यूरेशियन आर्थिक यूनियन के दूसरे यूरेशियन आर्थिक मंच के उद्घाटन समारोह में भाग लिया और भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सच्चे बहुपक्षवाद पर कायम रहकर क्षेत्रीय समन्वित विकास बढ़ाना अंतरराष्ट्रीय समुदाय की व्यापक समानता है। हमने लगातार वैश्विक विकास पहल ,वैश्विक सुरक्षा पहल और वैश्विक सभ्यता पहल प्रस्तुत की और विभिन्न देशों से चिरस्थाई शांति, व्यापक समृद्धि, खुले, स्वच्छ व खूबसूरत विश्व का निर्माण करने की अपील की। यह वर्ष बेल्ट एंड रोड प्रस्ताव की 10वीं वर्षगांठ है। इस प्रस्ताव का मूल उद्देश्य विभिन्न देशों देशों के समान विकास का नया उपाय निकालना और विभिन्न देशों और विश्व को कल्याण पहुंचाने का सुखमय रास्ता निकालना है।

उन्होंने बल दिया कि यूरेशियन परिवार के एक सदस्य के नाते चीन का विकास यूरेशिया से अलग नहीं हो सकता और इस क्षेत्र को लाभ भी पहुंचाता है। उन्होंने कहा कि इस साल के उत्तरार्ध में चीन तीसरा बेल्ट एंड रोड अंतरराष्ट्रीय सहयोग शिखर मंच आयोजित करेगा। चीन बेल्ट एंड रोड देशों और यूरेशियन आर्थिक यूनियन के सदस्यों के साथ मिलकर बहुध्रुवीय विश्व सभ्यता की प्रगति का नया अध्याय जोड़ने का इच्छुक है।

(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप ,पेइचिंग)

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 May 2023 12:59 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story