Donald Trump And Elon Musk: अमेरिका से बाहर निकालने वाले बयान पर एलन मस्क का रिप्लाई आया सामने, कहा- 'मेरा भी बहुत ज्यादा मन है कि..'

अमेरिका से  बाहर निकालने वाले बयान पर एलन मस्क का रिप्लाई आया सामने, कहा- मेरा भी बहुत ज्यादा मन है कि..
  • ट्रंप ने एलन मस्क को लेकर दी थी प्रतिक्रिया
  • ट्रंप ने एलन मस्क को अमेरिका से बाहर निकालने की जताई इच्छा
  • एलन मस्क ने भी डोनाल्ड ट्रंप को दिया जवाब

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के बीच कई समय से कोल्ड वॉर जारी है। मस्क और ट्रंप फिर से एक दूसरे पर निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं। ट्रंप ने हाल ही में एलन मस्क को अमेरिका से बाहर करने की बात कही थी। इसके बाद ही मस्क ने भी ट्रंप पर निशाना साधते हुए पलटवार किया है। मस्क ने कहा है कि, मेरा भी पलटवार करने का बहुत मन है।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रंप ने न्यूज चैनल से बातचीत करते समय कहा था कि हम एलन मस्क को डिपोर्ट करने के बारे में सोच सकते हैं। इस पर ही मस्क ने ट्विटर पर प्रतिक्रिया दी है। मस्क ने ट्रंप के इंटरव्यू वाली पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा है कि, मन तो बहुत है कि पलटवार करूं लेकिन खुद को रोक रहा हूं। वहीं, ट्रंप ने मस्क की कंपनी टेस्ला को लेकर भी टिप्पणी दी है।

टेस्ला के लिए क्या बोले ट्रंप?

ट्रंप ने एक्स पर कहा कि, मुझे राष्ट्रपति पद के लिए सपोर्ट करने से बहुत पहले ही एलन मस्क को पता चल गया था कि मैं ईवी जनादेश के सख्त खिलाफ हूं। ये हमेशा मेरे कैंपेन का एक अहम हिस्सा रहा है। इलेक्ट्रिक कारें ठीक हैं, लेकिन हर किसी को ईवी कार खरीदने के लिए मजबूर बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता है।

मस्क को ट्रंप ने धमकाया

डोनाल्ड ट्रंप ने एलन मस्क को धमकी दी थी और कहा था कि, एलन मस्क को इतिहास में किसी अन्य इंसान से कहीं ज्यादा सब्सिडी मिल सकती है। अगर सब्सिडी नहीं मिली तो एलन को शायद अपनी दुकान बंद करनी पड़े और दक्षिण अफ्रीका में वापस लौटना होगा। बिना किसी सब्सिडी के कोई और रॉकेट लॉन्च, सैटेलाइट या इलेक्ट्रिक कार भी नहीं बन पाएंगी। साथ ही उन्होंने डिपोर्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी के कामों की भी जांच करने की बात कही है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद ये डिपार्टमेंट एलन मस्क को दिया गया था।

Created On :   2 July 2025 3:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story