Israel-Houthi conflict: इजराइल का हूतियों का करारा जवाब, हुदैदाह बंदरगाह पर की जमकर बमबारी, कमांड सेंटर में मौजूद रहे पीएम नेतन्याहू

- इजरायल ने हूती विद्रोहियों के मिसाइल अटैक का बदला लिया
- बंदरगाह शहर हुदैदाह पर की एयरस्ट्राइक
- इजराइली फाइटर जेट्स ने कम से कम 50 टारगेट पर बम गिराए
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सोमवार को इजरायल के बेन गुरियन एयरपोर्ट पर हूती विद्रोहियों ने मिसाइल अटैक किया था। इस हमले में कई लोग घायल हो गए थे। अब जवाबी कार्रवाई करते हुए इजरायली एयरफोर्स ने सोमवार हूतियों के कब्जे वाले बंदरगाह शहर हुदैदाह पर एयरस्ट्राइक की।
आईडीएफ (इजराइल डिफेंस फोर्स) के मुताबिक लगभग 20 फाइटर जेट ने यमन के कोस्टल इलाके में हूती बंदरगाह को निशाना बनाया। इजरायल की सेना ने लगभग 2 हजार किलोमीटर की दूरी तय करके जेट विमानों हूतियों के कब्जे वाले बंदरगाह पर हमला किया। इजरायल एयरफोर्स ने इसका वीडियो भी जारी किया। इस ऑपरेशन में ईधन भरने वाले और जासूसी विमानों ने भी हिस्सा लिया था।
इजरायल की सिक्योरिटी फोर्स का कहना है कि हूतियों द्वारा हुदैदाह बंदरगाह का इस्तेमाल ईरानी हथियारों, सैन्य जरूरतों के सामान और अन्य आतंकी गतिविधियों के लिए किया जाता था। इसी के चलते इजरायल ने पूरे बंदरगाह को ही तबाह कर दिया, ताकि हूतियों को ईरान से मिलने वाले हथियारों की सप्लाई पर लगाम लगाई जा सके।
आईडीएफ ने बताया कि बंदरगाह में स्थित बाजिल क्रंक्रीट फैक्ट्री, जिसे निशाना बनाकर तबाह किया वो हूती विद्रोहियों के लिए एक अहम आर्थिक संसाधन के रूप में काम करती है। इसका इस्तेमाल हूती सुरंगों और सैन्य बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए किया जाता है। आईडीएफ ने इस हमले को इमरान समर्थित हूतियों के शासन और उनकी इकोनॉमी पर बड़ा प्रहार बताया है। इजराइली सेना ने एक बयान में कहा, 'यह हमला हूतियों की ओर से इजरायल के खिलाफ बार-बार किए गए हमलों के जवाब में था, जिसमें सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों को इजरायली इलाके और उसके नागरिकों की ओर लॉन्च किया गया था।'
इजराइली सेना के मुताबिक इजराइल के सामने आने वाले प्रत्येक खतरे के खिलाफ किसी भी दूरी पर सेना अपना एक्शन जारी रखेगी। आईडीएफ का कहना है कि जिस समय इजरायली एयरफोर्स हूतियों के ठिकानों पर बमबारी कर रही थी, उस दौरान पीएम बेंजामिन नेतन्याहू भी वहां मौजूद थे। उन्होंने कमांड सेंटर में मौजूद रहते हुए पूरी एयरफोर्स की पूरी कार्रवाई देखी। इजराइली रक्षा मंत्रालय ने एक फोटो भी जारी किया, जिसमें पीएम नेतन्याहू के साथ रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख साथ में दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर जारी इस पोस्ट में यह बताया गया कि पीएम नेतन्याहू के साथ रक्षा मंत्री और सेना प्रमुख ने तेल अवीव में स्थित हेडक्वार्टर में मौजूद रहकर इस पूरे ऑपरेशन की मॉनिटिरिंग की थी।
वहीं, इस हमले के बाद हूती विद्रोहियों ने इजराइली हमले में कम से कम 21 लोगों के घायल होने का दावा किया। इसके साथ ही आतंकी संगठन की ओर से इजराइल को हमले का करारा जवाब देने की धमकी भी दी गई। हूतियों ने दावा किया कि हमला इजराइल और अमेरिका दोनों ने मिलकर किया था।
Created On :   6 May 2025 6:00 PM IST