Israel-Iran Tension: ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीजफायर का रखा प्रस्ताव, अमेरिका को लेकर भी रखा अपना पक्ष

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने सीजफायर का रखा प्रस्ताव, अमेरिका को लेकर भी रखा अपना पक्ष
  • ईरान के विदेश मंत्री ने सीजफायर का रखा प्रस्ताव
  • अमेरिका को लेकर भी रखा अपना पक्ष
  • इजरायल और ईरान के बीच तनाव जारी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजरायल और ईरान के बीच सीधे तौर पर तनाव देखने को मिल रहा है। दोनों देश लगातार एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। इधर, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान को धमकी दी और कहा कि अगर यूएस सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया गया तो हमारी सेना भी टूट पड़ेगी। इस बीच ईरान के विदेश मंत्री ने सीजफायर का प्रस्ताव रख दिया है।

ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने विदेशी राजनयिकों के साथ एक बैठक की। जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि ईरान का सैन्य जवाब पूरी तरह वैध है। ईरान के विदेश मंत्री ने कहा कि हम अपना बचाव कर रहे हैं, हमारा बचाव पूरी तरह से वैध है। अगर आक्रामकता रुक जाती है तो स्वाभाविक रूप से हमारी प्रतिक्रिया भी रुक जाएगी।

इजरायल और ईरान के बीच तनाव जारी

गौरतलब है कि, शनिवार (14 जून 2025) की रात और रविवार (15 जून 2025) की सुबह को ईरान ने इजरायल पर दर्जनों बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया। इस दौरान ईरान ने इजरायल ने कई सैन्य ठिकानों के अलावा नागिरक क्षेत्रों को निशाना बनाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरान के हमले में करीब 10 इजरायली नागरिकों की मौत हो चुकी है। बता दें कि, सबसे पहले इजरायल ने ईरान पर हमला किया था। इसके बाद ईरान ने भी इजरायल पर जवाबी कार्रवाई की।

अब्बास अराघची ने आरोप लगाया है कि इजरायल ने ईरान और कतर के बीच मौजूद गैस एरिया को टारगेट किया। उन्होंने इस हमले को आक्रामक और खतरनाक बताया। उन्होंने कहा कि संघर्ष को फारस की खाड़ी तक खींचना एक रणनीतिक गलती है।

अब्बास अराघची ने अमेरिका का बिना नाम लिए कहा कि इजरायल का हमला समर्थन के बिना नहीं होता है। अगर अमेरिका भरोसा चाहता है तो उसे हमलों की निंदा करनी चाहिए।

Created On :   15 Jun 2025 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story