फिर हमले शुरु: इजराइली सेना ने गाजा में शरणार्थी शिविर बने एक स्कूल पर किया हमला 31 लोगों की मौत

इजराइली सेना ने गाजा में शरणार्थी शिविर बने एक स्कूल पर किया हमला 31 लोगों की मौत
  • युद्धविराम समाप्त करने के बाद मार्च में इजराइल ने हमले फिर से शुरू किए
  • एक ही परिवार के 15 लोगों की मौत , कुल 46 की जान गई
  • इजराइली सेना ने स्कूल के अंदर एक उग्रवादी कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इजराइली सेना के गाजा में किए गए हमलों में अब तक 46 लोगों की मौत हो गई। हाल ही में इजराइली सेना ने उस स्कूल पर हमला किया जो शरणार्थी शिविर बना हुआ था। स्कूल पर हुए हमले में 31 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 55 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। स्कूल के अलावा एक घर पर भी इजराइली सेना ने हमला किया, जिसमें 15 लोगों की जान चली गई, ये सभी लोग एक ही घर के बताए जा रहे है। मृतकों में पांच महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। गाजा शहर के शिफा अस्पताल ने इसकी जानकारी दी।

स्कूल पर हमले को लेकर इजराइली सेना ने कहा कि उसने स्कूल के अंदर एक उग्रवादी कमांड और नियंत्रण केंद्र को निशाना बनाया। इसका इस्तेमाल हमास और इस्लामिक जिहादी हमलों के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए करते थे। इजराइल ने नागरिकों की मौत के लिए हमास को दोषी ठहराया, क्योंकि यह आवासीय क्षेत्रों में काम करता है।

गाजा पट्टी के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक आपातकालीन सेवा के प्रमुख फहमी अवद ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तरी गाजा में स्कूल पर हमले में 55 से ज्यादा लोग घायल भी हुए हैं। स्कूल पर तीन बार हमला हुआ। हमला उस वक्त किया गया, जब लोग सो रहे थे। हमले में शरणार्थी शिविर में रह रहे लोगों के सामान आग में खाक हो गया।

आपको बता दें हमास के साथ युद्धविराम समाप्त करने के बाद मार्च में इजराइल ने फिर से हमले शुरू किए। हमलो को लेकर इजराइल ने कहा कि वह गाजा पर नियंत्रण करने और हमास के खात्मे या हथियार डालने तक लड़ाई जारी रखेगा। इजराइल ने कहा जब तक सभी बंधकों की रिहाई नहीं हो जाती, हमले भी जारी रहेगे।

Created On :   26 May 2025 1:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story