राजकीय स्वागत: अबूधाबी में हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे महंत स्वामी महाराज, शेख नाहयान मुबारक ने किया शानदार स्वागत

अबूधाबी में हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के लिए पहुंचे महंत स्वामी महाराज, शेख नाहयान मुबारक ने किया शानदार स्वागत
  • बीएपीएस संस्था द्वारा निर्मित
  • मैत्री, सांस्कृतिक सद्भाव व सहयोग की भावना का प्रतीक
  • उदारता, ईमानदारी और मित्रता का प्रमाण

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। यूएई के अबूधाबी में पहले हिंदू मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के लिए महंतस्वामी महाराज पहुंचे हैं। महंतस्वामी महाराज का राजकीय अतिथि के तौर पर स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी 14 फरवरी को अबूधाबी में हिंदू मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होंगे। अबूधाबी के शेख नाहयान मुबारक अल नाहयान ने उनका स्वागत करते हुए कहा कि हमारे देश में आपका स्वागत है। मुझे आपका आशीर्वाद मिला ये मेरे सौभाग्य की बात है, मुझे आपके आशीर्वाद की अनुभूति हो रही है।

अबूधाबी के शेख ने कहा हमारे देश में आपकी मौजूदगी से हम धन्य हैं। उल्लेखनीय है कि 2015 में अबूधाबी के क्राउन प्रिंस और यूएए शेख मोहम्मद बिन जायद नाहयान ने मंदिर के निर्माण के लिए 13.5 एकड़ जमीन भेंट में दी थी। उसके बाद जनवरी 2019 में 13.5 एकड़ भूमि और प्रदान की गई। जिसके बाद कुल 27 एकड़ भूमि मंदिर को उपहार में दी गई।

आपको बता दें बीएपीएस संस्था द्वारा निर्मित यह मंदिर मध्य पूर्व में पारंपरिक हिंदू वास्तुकला शैली में पहला पाषण निर्मित मंदिर है,अबूधाबी में स्थित यह भव्य मंदिर भारत और संयुक्त अरब अमीरात के बीच मैत्री, सांस्कृतिक सद्भाव व सहयोग की भावना का प्रतीक है।

अबू धाबी में बीएपीएस हिंदू मंदिर वैश्विक सद्भाव, अतीत की समृद्ध विरासत का उत्सव मनाने और भविष्य का मार्गदर्शन करने के लिए एक आध्यात्मिक द्वीप के रूप में उभरा है। पूज्य ब्रह्मविहरिदास स्वामी ने कहा कि यह मंदिर परम पूज्य महंत स्वामी महाराज की आध्यात्मिकता का नतीजा है। ये मंदिर यूएई और भारत दोनों देशों के नेतृत्व और बीएपीएस संगठन की उदारता, ईमानदारी और मित्रता का एक शाश्वत प्रमाण है।

Created On :   6 Feb 2024 1:46 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story