बांग्लादेश को झटका!: मोहम्मद यूनुस ने फ्रांस का दौरा किया रद्द, मीडिया रिपोर्ट में चर्चा जोरों पर, जानें क्या है वजह

मोहम्मद यूनुस ने फ्रांस का दौरा किया रद्द, मीडिया रिपोर्ट में चर्चा जोरों पर, जानें क्या है वजह
  • मोहम्मद यूनुस ने फ्रांस का दौरा किया रद्द
  • मीडिया रिपोर्ट में चर्चा जोरों पर
  • बांग्लादेश को फ्रांस से लगा झटका!

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश लगातार भारत को आंख दिखाने का काम कर रहा है। वहीं, पाकिस्तान और चीन से उसे लगातार मदद भी मिल रही है। ऐसे में वहां की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस भारत के खिलाफ लगातार जहर उगलते आ रहे हैं।

बांग्लादेश के अंतरिम सरकार ने भारत के उत्तर-पूर्वी राज्यों को अलग मानने की साजिश रची है। यूनुस सरकार लगातार दुनिया के अन्य देशों तक अपनी पहुंच बनाने और समर्थन जुटाने में लगा हुआ है। हालांकि, भारत की विदेशी कूटनीति के सामने मोहम्मद यूनुस की साजिश शुरू होने से पहले ही खत्म हो गई है।

फ्रांस ने दिया बांग्लादेश को झटका

गौरतलब है कि, मोहम्मद यूनुस अगले महीने 9 से 13 जून तक फ्रांस के शहर नीस में आयोजित संयुक्त राष्ट्र महासागर सम्मेलन (UN Ocean Summit) में भाग लेने के लिए जाने वाले थे। इस दौरान मोहम्मद यूनुस ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से भी मिलने की प्लान था। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रो ने ओसियन समिट में मोहम्मद यूनुस से द्विपक्षीय बैठक में मिलने से इनकार कर दिया।

अगले महीने फ्रांस दौरे पर जाने वाले थे मोहम्मद यूनुस

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मैंक्रो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के तय होने के बाद मोहम्मद यूनुस ने फ्रांस दौरे पर अगले महीने जाने वाले थे। इसके बाद पता चला कि फ्रांस ने यूनुस और मैक्रों के बीच द्विपक्षीय वार्ता को रद्द कर दिया है। इससे यूनुस को बड़ा झटका लगा है। इसके बाद मोहम्मद यूनुस ने अपना फ्रांस का दौरा कैंसिल कर दिया है।

ढाका ट्रिब्यून ने एक सूत्र के हवाले से अपनी रिपोर्ट में लिखा, 'फ्रांस से निमंत्रण मिलने के बाद मोहम्मद यूनुस ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक करने की भी इच्छा जताई, लेकिन बाद में फ्रांस के अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि कर दी कि समिट के दौरान राष्ट्रपति मैक्रों से मिलने के लिए कई देशों ने पहले ही द्विपक्षीय बातचीत करने की इच्छा जताई है। ऐसे में सारे स्लॉट भर चुके हैं और कोई भी स्लॉट नहीं बचा है।'

Created On :   20 May 2025 11:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story