बांग्लादेश सियासत: जनता खुश नहीं या सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान की चेतावनी का डर? मोहम्मद यूनुस अपने पद से क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा?

जनता खुश नहीं या सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमान की चेतावनी का डर? मोहम्मद यूनुस अपने पद से क्यों देना चाहते हैं इस्तीफा?
मोहम्मद यूनुस इस्तीफा देने को तैयार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बांग्लादेश में पिछले साल तख्तापलट के बाद देश की कमान मोहम्मद यूनुस ने संभाई। तत्कालीन प्रधानमंत्री शेख हसीना से नाराज छात्रों को यूनुस ने शांत करवाया और लगभग एक साल तक सत्ता पर काबिज रहे। हालांकि इस समय देश में सियासी हलचल चरम पर है और वह इस्तीफा देने पर मजबूर हो गए हैं। विरोधी दल देश में दोबारा चुनाव करवान की मांग कर रहे हैं। अंतरिम सरकार के सलाहकार यूनुस और आर्मी चीफ जनरल वाकर-उज-जमान के बीच कुछ समय ने तनाव देखने को मिल रहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि इसी साल के अंत तक चुनाव होने चाहिए। हाल ही में उन्होंने कहा था कि मैं इस स्थिति में काम नहीं कर सकता, जहां मुझे बंधक बनाया जा रहा हो। सभी राजनीतिक पार्टियों को एकजुट होकर कोई रास्ता निकालना की जरूरत है। इस बयान के बाद से इस्तीफे की अटकलें तेज हो गईं। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि वह जल्द ही अपनी इस्तीफा दे सकते हैं। तो चलिए समझने की कोशिश करते हैं कि वह इस्तीफा देने पर क्यों मजबूर हैं?

यह भी पढ़े -राजस्थान के बीकानेर पहुंचे पीएम मोदी, लोगों को किया संबोधित, कहा- 'दुनिया ने देखा कि, सिंदूर जब बारूद बन जाता है तो क्या होता है'

सियासी वजह

सभी पार्टियों से यूनुस को उस प्रकार का सहयोग नहीं मिल रहा है, जैसा वह चाह रखते हैं। यूनुस की नीतियों से अन्य दल नाराज हैं।

अल्पसंख्यकों पर हिंसा

मोहम्मद यूनुस के हाथों देश की कमान आते ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर अत्याचार बढ़ने लगे। इससे उनकी छवि दुनिया भर में खराब हुई है। अब उन्हीं के देश में उनके खिलाफ आवाज उठाई जा रही है।

विदेश नीति भी फेल

मोहम्मद यूनुस की चीन और पाकिस्तान से नजदीकियों को देखते हुए जनता भी परेशान है। इसी के साथ वहां की सेना नहीं चाहती कि बांग्लदेश के संबंध भारत से खराब हों, जो यूनुस के आने के बाद काफी खराब हो गए थे।

Created On :   24 May 2025 8:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story