Nepal Protest: तख्तापलट के बाद किसे बनना चाहिए नेपाल का PM? प्रदर्शनकारियों ने सामने रखा नाम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। तख्तापलट के बाद अब नेपाल का PM कौन होगा? इसी सवाल ने कई लोगों के मन में घर कर लिया है। भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठा रहे युवा प्रदर्शनकारियों ने देश की सूरत ही बदल कर रख दी है। पीएम हों या राष्ट्रपति सब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस वक्त देश का माहौल काफी तनावपूर्ण है। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने खुल कर बताया कि वह देश की कमान किसे सौंपना चाहते हैं? मीडिया से की गई बातचीत में बालेन्द्र शाह का नाम सामने आया है। चलिए जानते हैं प्रदर्शनकारियों ने क्या-क्या कहा?
'देश चलाना आसान नहीं'
एक प्रदर्शनकारी ने कहा कि देश चलाना आसान नहीं है, इसलिए हमें ऐसे व्यक्ति की जरूरत है जिसके पास काफी अनुभव हो। नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की (देश की अंतरिम प्रधानमंत्री के रूप में) ही एकमात्र अच्छा विकल्प हैं। कम से कम उन्हें देश चलाना और सब कुछ प्रबंधित करना तो आता है।
'बालेन्द्र शाह बनें पीएम'
एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बालेन (बालेन्द्र शाह) अंतरिम सरकार के अगले प्रधानमंत्री बनें। हम पहले जैसे लोगों को नहीं रख सकते जो सिर्फ अपने हित के लिए काम करते हैं।
ज्यादातर लोग क्या चाहते हैं?
एक प्रोटेस्टर ने कहा कि उन्होंने (बालेन्द्र शाह) नेपाल की पूर्व मुख्य न्यायाधीश सुशीला कार्की का समर्थन किया है, क्योंकि वह उनसे वरिष्ठ हैं। उन्होंने कहा कि वह अभी इस पद के लिए उपयुक्त नहीं हैं। लेकिन अधिकांश लोग बालेन्द्र शाह को चाहते हैं।
Created On :   11 Sept 2025 10:27 AM IST