मनीला मॉल में 1 घायल, 30 बंधक

- मनीला मॉल में 1 घायल
- 30 बंधक
मनीला, 2 मार्च (आईएएनएस)। फिलीपींस की राजधानी मनीला के सैन जुआन शहर के शॉपिंग मॉल में एक असंतुष्ट सशस्त्र सुरक्षा गार्ड ने 30 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है। वहींएक व्यक्ति को गोली मार दी।
मेट्रो मनीला पुलिस इंस्पेक्टर रॉबिन रिवेरा ने एफे न्यूज को बताया कि ग्रीन हिल्स शॉपिंग सेंटर के अंदर गोली चली। यह सेंटर नकली सामानों की बिक्री के लिए लोकप्रिय है। पुलिस ने यह भी बताया कि हमलावर ने नौकरी से बर्खास्त होने के बाद यह कदम उठाया।
पुलिस की शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक संदिग्ध 41 वर्षीय, आर्ची पारे, जो कि हथियारों की आपूर्ति कर रहा है और उसके पास विस्फोटक सामग्री भी हो सकती है।
पारे ने पुलिस से एक वीडियो कॉल में कहा है कि वह उसकी और उसके अन्य साथियों की अनुचित बर्खास्तगी को रद्द कराना चाहता है और मांग करता है हम सभी को दोबारा नौकरी पर रखा जाए।
पास ही स्थित एक कैफे की वेट्रेस ने एफे न्यूज को बताया कि सुबह करीब 11 बजे उसने बंदूक चलने की आवाज सुनी थी और ग्रीन हिल्स के सुरक्षा अधिकारी को घायल अवस्था में देखा था।
सोशल मीडिया पर आए वीडियो फुटेज में मॉल के कर्मचारी और वहां से निकल रहे राहगीर गोली की आवाज के बाद भागते हुए नजर आ रहे हैं।
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक सैन जुआन शहर के मेयर फ्रेंसिस जमोरा ने कहा कि एक पूर्व सुरक्षा गार्ड ने शॉपिंग सेंटर में 30 कर्मचारियों को बंधक बना लिया है।
जमोरा ने कहा, हम बंधक बनाने वाले व्यक्ति से बात कर रहे हैं। कथित तौर पर पुलिस ने संदिग्ध से बात कर उसे शांत कर दिया।
घायल को पास के ही एक अस्पताल ले जाया गया है। घटना के बाद मॉल को सील कर दिया गया।
Created On :   2 March 2020 9:30 PM IST