दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ के पार, 23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत

दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 10 करोड़ के पार, 23 लाख से ज्यादा लोगों की मौत
हाईलाइट
  • कोरोना से अबतक 23 लाख से ज्यादा लोगों की गई जान
  • दुनिया में 10 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित

डिजिटल डेस्क, वॉशिंगटन। कोरोना महामारी से बचाव के लिए वैक्सीनेशन का काम जारी है। इस बीच दुनियाभर के देशों में 10.57 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। जबकि अबतक 23 लाख से ज्यादा लोगों की जान इस बीमार की चलते गई है। आज (रविवार) सुबह अपने हालिया अपडेट में जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि दुनिया में कोरोना से 10 करोड़ 57 लाख 24 हजार 227 लोग संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 23 लाख 7 हजार 219 लोगों की मौत हो चुकी है। 

सीएसएसई के मुताबिक, 2 करोड़ 69 लाख 8 हजार 962 मामलों और 4 लाख 61, हजार 910 मौतों के साथ अमेरिका वायरस से सबसे अधिक प्रभावित देशों की सूची में पहले स्थान पर है। मामलों के संदर्भ में भारत सूची में दूसरे पायदान पर है। यहां कोरोना से संक्रमितों की संख्या 1 करोड़ 8 लाख 14 हजार 304 है।

जिन अन्य देशों में दस लाख से अधिक मामलों की पुष्टि हुई हैं, उनमें ब्राजील (9,447,165), ब्रिटेन (3,941,273), रूस (3,907,653), फ्रांस (3,376,266), स्पेन (2,941,990), इटली (2,625,098), तुर्की (2,524,786), जर्मनी (2,285,003), कोलंबिया (2,151,207), अर्जेंटीना (1,976,689), मेक्सिको (1,912,871), पोलैंड (1,545,530), दक्षिण अफ्रीका (1,473,700), ईरान (1,459,370), यूक्रेन (1,285,059), पेरू (1,173,045) और इंडोनेशिया (1,147,010), चेक गणराज्य (1,030,112) और नीदरलैंड्स (1,015,757) शामिल हैं।

ब्राजील में कोरोना महामारी से 230,034 लोगों की जानें गई हैं, जो अमेरिका के बाद सर्वाधिक है। इसके बाद 164,290 मौतों के साथ मेक्सिको तीसरे नंबर पर है और भारत 154,918 मौतों के साथ चौथे पायदान पर है। जिन अन्य देशों में 20,000 से अधिक मौतें हुई हैं, उनमें ब्रिटेन (112,305), इटली (91,003), फ्रांस (78,940), रूस (75,010), जर्मनी (61,389), स्पेन (61,386), ईरान (58,412), कोलंबिया (55,693), अर्जेंटीना (49,110), दक्षिण अफ्रीका (46,180), पेरू (41,933), पोलैंड (38,994), इंडोनेशिया (31,393), तुर्की (26,685), यूक्रेन (24,735), बेल्जियम (21,295) और कनाडा (20,700) शामिल हैं।

Created On :   7 Feb 2021 5:03 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story