सिंगापुर के पास ऑयल टैंकर से टकराया अमेरिकी जंगी बेड़ा, 10 नौसैनिक लापता

10 sailors missing after destroyer USS John McCain collides with oil tanker off Singapore
सिंगापुर के पास ऑयल टैंकर से टकराया अमेरिकी जंगी बेड़ा, 10 नौसैनिक लापता
सिंगापुर के पास ऑयल टैंकर से टकराया अमेरिकी जंगी बेड़ा, 10 नौसैनिक लापता

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। अमेरिकी जंगी बेड़ा USS जॉन एस मैक्कैन समुद्र में सिंगापुर के पास एक मर्चेंट ऑयल टैंकर से टकरा गया, जिसके बाद से 10 अमेरिकी नौसैनिक लापता हो गए और पांच जख्मी हो गए। अमेरिकी नौसेना की सातवीं फ्लीट की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सोमवार सुबह 5:24 बजे (स्थानीय समयानुसार)  गाइडेड मिसाइल विध्वंसक USS जॉन एस मैक्कैन उस समय ऑयल एवं केमिकल टैंकर एलनिक एमसी से टकरा गया, जब वह सिंगापुर के पोर्ट की ओर जा रहा था। नौसेना के अधिकारी ने बताया कि ओस्प्रे एयरक्राफ्ट और सीहॉक हेलिकॉप्टर राहत एवं बचाव कार्य में जुटे हुए हैं। साथ ही दुर्घटना से हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है। इसके साथ ही सिंगापुर की नौसेना और तटरक्षक बल भी राहत एवं बचाव कार्य में मदद कर रहे हैं। अमेरिकी नौसेना का कहना है कि हादसे के बाद लापता नौसैनिकों की तलाश जारी है।

बताया जा रहा है कि ऑयल टैंकर से टकराने से पहले अमेरिकी जंगी बेड़े ने अपना नियंत्रण खो दिया था। यह जंगी बेड़ा जिस ऑयल टैंकर से टकराया उसमें लीबिया का झंडा लगा हुआ था। एलनिक एमसी टैंकर 600 फुट लंबा और 30 हजार टन वजनी है।
इस साल अमेरिकी जंगी बेड़े के टकराने की यह चौथी घटना है. इससे पहले जून में अमेरिकी जंगी बेड़ा USS फिट्जराल्ड एक कार्गो जहाज से टकरा गया था। इस हादसे में सात अमेरिकी नौसैनिकों की मौत हो गई थी।

Created On :   21 Aug 2017 11:31 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story